Top Recommended Stories

Coronavirus in India: देश में Covid-19 के 1.27 लाख नए मामले, 2.30 लाख रिकवरी

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 हो गई है.

Published: February 5, 2022 11:34 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Corona News india

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 लाख 31 हजार 648 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,059 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 114 हो गई है. देश में अभी 13 लाख 31 हजार 648 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.16 प्रतिशत है.

Also Read:

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,03,921 की कमी दर्ज की गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की पॉजिटिविटी रेट 95.64 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.98 फीसदी और साप्ताहिक दर 11.21 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 2 लाख 47 हजार 902 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, वैक्सीनेशन कैंपन के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 168.98 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है.

बताते चलें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे, देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

इनपुट- एजेंसी भाषा से भी

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 11:34 AM IST