
Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2.34 लाख नए मामले, 3.52 लाख से ज्यादा रिकवरी
Coronavirus in India: कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार में कमी देखी जा रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Coronavirus in India: कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार में कमी देखी जा रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में जहां 893 मरीजों की मौत हुई तो वहीं 3 लाख 52 हजार 784 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के एक्टिव मामले 18 लाख 84 हजार 937 हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 14.50 फीसदी पर आ गई है.
Also Read:
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना रोधी टीका की 165 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 15 हजार 993 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कल तक कुल 72. 73 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें