Top Recommended Stories

CoronaVirus In India Latest Update: कोरोना की तेज रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, आज मिले 3377 नए मरीज, 60 की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 3377 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है.

Updated: April 29, 2022 10:19 AM IST

By Kajal Kumari

coronavirus in india
कोरोना इंफेक्शन से है खतरा

CoronaVirus In India Latest Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जो चिंता का विषय है. मार्च मध्य के बाद पहली बार कोरोना के एक दिन में इतने ज्यादा केस मिले हैं. बीते  24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,377 नए मरीज मिले हैं और  ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से ज्यादा आए हैं. इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर आज का ताजा अपडेट जारी किया है. जिसके मुताबिक अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गए हैं.

Also Read:

स्वस्थ हुए 2496 मरीज, 60 की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,496 मरीजों ने कोरोना को हराया है और स्वस्थ हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. कोरोना से बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई थी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तेजी से पैर फैलाना शुरू कर दिया है. राजधानी में  बीते 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित 1070 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से दो की मृत्यु हुई है. तो वहीं, सक्रिय मामले अब बढ़कर 5,250 हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1367 मरीज मिले थे. जबकि एक मरीज संक्रमित की मौत हो गई थी.

वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में Covid -19 मामलों के कम होने तक कर्फ्यू लगाना चाहिए. वहीं, दिल्ली सरकार के सूत्रों का मानना ​​​​है कि जब तक कम अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे, तब तक कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.