
Coronavirus In India Update: कोरोना ने ढाया कहर, 24 घंटे में कुल 194 लोगों की हुई मौत, इन राज्यों का बुरा हाल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6,566 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

Coronavirus In India Update: देश में लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखने को मिली. इस बीच सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6,566 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बता दें कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल 1,58,33 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमितों में से अबतक 67,692 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. देश में अबतक कुल 86,110 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. वहीं अबतक देशभर में कोरोना वायरस के चलते 4,531 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Also Read:
अगर राज्यों के हिसाब से आंकड़ों की बात करें तो अंडमान निकोबार में 33 संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से सभी का इलाज कर इन्हें ठीक किया जा चुका है. वहीं आंध्र प्रदेश में 3171 संक्रमित 58 की मौत, अरुणाचल प्रदेश में 2 संक्रमित, असम में 781 संक्रमित 4 की मौत, बिहार में 3061 संक्रमित 15 की मौत, चंडीगढ़ में 279 संक्रमित 4 की मौत, छत्तीसगढ़ में 369 संक्रमित, दादर नगर हवेली में 2 संक्रमित, राजधानी दिल्ली में 15,257 संक्रमित 303 की मौत, गोवा में 68 संक्रमित, गुजरात में 15195 संक्रमित 938 की मौत, हरियाणा में 1381 संक्रमित 838 की मौत, हिमाचल प्रदेश में 273 संक्रमित 5 की मौत, जम्मू कश्मीर में 1921 संक्रमित 26 की मौत.
Spike of 6,566 new #COVID19 cases & 194 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,58,333 including 86110 active cases, 67692 cured/discharged/migrated and 4531 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/dWooiagKwN
— ANI (@ANI) May 28, 2020
वहीं बाकी राज्यों की बात करें तो झारखंड में 448 संक्रमित 4 की मौत, कर्नाटक में 2418 संक्रमित 47 की मौत, केरल में 1004 संक्रमित 7 की मौत, लद्दाख में 53 संक्रमित, मध्य प्रदेश में 7261 संक्रमित 313 की मौत, महाराष्ट्र में 56948 संक्रमित 1897 की मौत, मणिपुर में 44 संक्रमित, मेघालय में 20 संक्रमित 1 की मौत, मिजोरम में 1 संक्रमित, नागालैंड में 4 संक्रमित, ओडिशा में 1593 संक्रमित 7 की मौत, पुड्डुचेरी में 46 संक्रमित, पंजाब में 2139 संक्रमित 40 की मौत, राजस्थान में 7703 संक्रमित 173 की मौत, तमिलनाडु में 18545 संक्रमित 133 की मौत, तेलंगाना में 2098 संक्रमित 63 की मौत, त्रिपुरा में 230 संक्रमित, उत्तराखंड में 469 संक्रमित 4 की मौत, उत्तर प्रदेश में 6991 संक्रमित 182 की मौत, पश्चिम बंगाल में 4192 संक्रमित 289 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें