Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, दिये ये निर्देश

Coronavirus India Update: कोरोना के बढ़ते मामलों और तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग (High-Level Meeting) की.

Updated: March 22, 2023 9:05 PM IST

By Parinay Kumar

पीएम मोदी ने कोविड 19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. PTI फोटो
पीएम मोदी ने कोविड 19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. PTI फोटो

Coronavirus India Update: देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों और तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग (High-Level Meeting) की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (SARI) के सभी मामलों की जांच करने और जीनोम सीक्वेसिंग (Genome Sequencing) को तेज करने पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक की जानकारी दी. पीएमओ की तरफ से बताया गया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी. समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत पर भी जोर दिया. इस दौरान पीएम मोदी को इन्फ्लूएंजा की स्थिति से अवगत कराया गया. उन्हें बीते कुछ महीनों में एच1एन1 और एच3एन2 के मामलों की संख्या के संबंध में भी जानकारी दी गई.

आज मिले 1100 से ज्यादा मरीज

देश में बुधवार को कोरोना के 1100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 5 लोगों की जान चली गई. इससे देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7,026 हो गया है. 5 मरीजों की मौत के बाद जान गंवाने वालों का आकंड़ा बढ़कर 5,30,813 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और और में एक-एक मरीज की मौत हो गई.

देश में अब तक कितने संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,98,118 हो गया है. वहीं, अभी तक कुल 4,41,60,279 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना से बचाव के टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

बेकाबू हो गया था कोरोना

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

(इनपुट: ANI,PTI)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.