
CoronaVirus Latest Update: बड़ी खबर-साल के अंत तक खत्म हो जाएगी महामारी, हमारे बीच ही रहेगा कोरोना, WHO ने कहा...
कोरोना महामारी से जुड़ी एक बड़ी खब सामने आई है. WHO ने कहा है कि इस साल के अंत तक ये महामारी खत्म हो जाएगी, फिर कोरोना हमारे बीच ही अन्य बीमारियों की तरह रहेगा. कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है. ,

CoronaVirus Latest Update: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आपात स्थिति कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने मंगलवार को बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि महामारी इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस को समाप्त करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे वायरस कभी खत्म नहीं होते हैं और अंत में वह पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनकर हमारे साथ ही रहने लग जाते हैं. ऐसे ही कोरोना वायरस भी अन्य बीमारियों की तरह ही हमारी पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाएगा. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में चल रही असमानताओं को दुरुस्त कर स्वास्थ्य आपातकाल को समाप्त करना जरूरी है.
Also Read:
- देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 49 की गई जान
- देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस और 38 की गई जान
- CoronaVirus New Variant: इंग्लैंड में कोरोना ने फिर मचाया तहलका, पांच से 11 साल के बच्चों को बना रहा है अपना शिकार, जानिए रिपोर्ट
WHO ने किया अलर्ट-खतरा अभी कम नहीं हुआ है
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग यह नहीं सोचे कि कोविड-19 महामारी एक स्थानिक बीमारी होने की राह पर है, तो इसलिए इसका खतरा कम हो जाएगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रियान ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के वर्चुअल सेशन में कहा कि, लोग पेनडेमिक बनाम एनडेमिक की बात कर रहे हैं. जबकि मलेरिया और एड्स जैसी स्थानिक बीमारियां हजारों की जान ले लेती हैं.
दावोस में वैक्सीन इक्विटी पर जुड़े कार्यक्रम में माइकल रियान ने बताया कि एनडेमिक का मतलब है कि कोई बीमारी स्थाई रूप से आबादी में संचारित होती रहे. कोरोना महामारी जिस तरह से विकसित हो रही है उससे यह लगता है कि यह वायरस अब पूरी तरह से खत्म नहीं होने वाला है और स्थाई रूप से संचारित होनेवाला एंडेमिक बन जाएगा.
कोरोना बन जाएगा स्थानिक बीमारी
उन्होंने कहा कि स्थानिक बीमारी का मतलब यह नहीं है कि यह अच्छा होता है. इसका बस यही मतलब है कि यह अब बीमारी हमेशा हमारे साथ रहेगी. माइकल रियान ने बताया कि कोविड-19 का ओमिक्रन वेरिएंट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है लेकिन यह अन्य वेरिएंट्स की तुलना में कम घातक है.माइकल रियान ने कहा कि इस बीमारी के मामलों में कमी लाने के लिए हमें अधिक से अधिक वैक्सीनेशन की जरुरत है ताकि किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो. उन्होंने कहा कि, मेरे नजरिये से यह इमरजेंसी या महामारी का अंत है.
कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन है जरूरी
रियान ने कहा कि 2022 में कोरोना से होने वाली मौतों और अस्पताल में मरीजों की भर्ती से जुड़े मामले कम देखने को मिलेंगे. क्योंकि कोरोना वैक्सीनेशन से महामारी से निपटने में मदद मिलेगी. उन्होंने महामारी से जुड़े गंभीर मामलों में वैक्सीन के 3 से 4 डोज की संभावनाओं पर जोर दिया और कहा कि पूरी दुनिया की आबादी का अधिकतम टीकाकरण किए जाने की जरूरत है. ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि संक्रमण के मामले निम्न स्तर पर आ जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें