
Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की मौत, 1.72 लाख नए संक्रमित पाए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए संक्रमित पाए गए हैं. 2 लाख 59 हजार 107 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. हालांकि, एक ही दिन में 1008 लोगों की मौत जरूर चिंताजनक है. देश में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 10.99 फीसद है.

Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर अब भी जारी है. Omicron वेरिएंट के आने के बाद दुनियाभर में कोरोना की नई लहर पैदा हुई और भारत भी तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की चपेट में आ गया. हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत में फिलहाल तीसरी लहर अब अपने चरम से काफी नीचे आ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय प्रतिदिन सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटे के अपडेटिड आंकड़े जारी करता है. गुरुवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Also Read:
ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार 107 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. हालांकि, एक ही दिन में 1008 लोगों की मौत जरूर चिंताजनक है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले अब 15 लाख 33 हजार 921 हैं. यानी 15 लाख से ज्यादा लोग अब भी संक्रमित हैं और उनका घर पर या अस्पतालों में इलाज चल रहा है. देश में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 10.99 फीसद है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार बुधवार को देश में कुल 15 लाख, 69 हजार 449 सैंपल टेस्ट किए गए थे. अब तक 73 करोड़, 41 लाख, 92 हजार, 614 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं.
कोरोना से देश में अब तक कुल 4 लाख 98 हजार 983 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा तीनों लहरों को मिलाकर लिया गया है. 3 करोड़, 97 लाख, 70 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं. देश में कोरोना की रफ्तार और इससे मरने वालों की संख्या को कम रखने में टीकाकरण (Vaccination) ने बड़ी भूमिका निभाई है. सरकार ने अलग-अलग चरणों में लोगों का टीकाकरण करवाया है.
फ्रंट लाइन वर्कर, बुजुर्ग और बीमार लोगों के अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं. जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी हैं या एक ही डोज लगी है, उनसे लगातार गुजारिश की जा रही है कि वे टीकाकरण करवाएं, यह फ्री है और इससे आप और आपके परिवारजन, दोस्त सब सुरक्षित रहेंगे. अब 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लग रही हैं, यही नहीं फ्रंट लाइन वर्कर, बुजुर्गों व बीमार लोगों को एहतियाती तीसरी खुराक दी जा रही है.
देश में अब तक कुल 167 करोड़, 87 लाख, 93 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/JU7QaicdHR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें