
कहीं वैक्सीन के लिए बजी तालियाँ, कहीं नर्स कर रहीं आरती, वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कुछ ऐसा है माहौल
Country-wide Corona Vaccination Begin: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर देश भर के टीकाकरण सेंटर्स पर उत्साही माहौल है.

Country-wide Corona Vaccination Begin: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने का काम आज हो शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसका शुभारम्भ कर दिया है. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर देश भर के टीकाकरण सेंटर्स (Vaccination Centers) पर उत्साही माहौल है. कहीं कोरोना वैक्सीन के पहुँचने पर हेल्थ वर्कर्स (Heath Workers) ताली बजाकर स्वागत कर रहे हैं. कहीं, टीकाकरण के लिए आने वालों की आरती उतारी जा रही है. जबकि अधिकतर जगहों के वैक्सीनेशन सेंटर्स को सजाया गया है.
Also Read:
आज से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण शुरू हुआ है. देश के 3006 वैक्सीन सेंटरों पर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लोग लाइव देख रहे हैं. पहले चरण में 1 करोड़ 60 लाख पहली कतार के कर्मचारियों को टीका लगाई जाएगी. टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक है.
नर्सों ने बजाई ताली
मुंबई के कूपर हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन आज ही पहुंची. यहाँ की नर्सों और दूसरे हेल्थ वर्कर्स ने ताली बजाकर कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया. इसी तरह इसी सेंटर पर नर्स आरती और थाली भी उतारी जा रही है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आने वालों को मिठाई भी खिलाई जा रही है.
Maharashtra: With Arti thalis and sweets, the staff of Cooper hospital in Mumbai wait to welcome the beneficiaries. #CoronaVaccine pic.twitter.com/CenNDVU0jk
— ANI (@ANI) January 16, 2021
वैक्सीनेशन सेंटर्स सजाये गये
इसी तरह दिल्ली के सेंटर्स को भी सजाया गया है. बिहार के पटना में स्थित इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में वैक्सीनेशन सेंटर बना है. इसे फूलों से सजाया गया है. गुब्बारे भी लगाये गये हैं. असम, यूपी, पंजाब सहित पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स को सजाया गया है. उत्सव का माहौल है.
कॉल सेंटर स्थापित किया गया
बता दें कि महमारी से संबंधित जानकारी के लिए एक कॉल सेंटर को स्थापित भी किया गया है. 1075 नंबर पर फोन कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु वाले लोगों को लगाई जाएगी. कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन ऐप के तहत 80 लाख लाभार्थियों के नाम को पहले ही रजिस्टर कर लिया गया है. कोरोना वैक्सीन के डोज लगने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा. यहां से आप वैक्सीनेशन की ई-सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें