100 Crore Vaccination Milestone: भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा, जानें आज के लिए क्या है सरकार की तैयारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से गुरुवार को कैलाश खेर द्वारा लिखे गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे.

Updated: October 21, 2021 12:07 PM IST

By Avinash Rai

100 Crore Vaccination Milestone: भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा, जानें आज के लिए क्या है सरकार की तैयारी

100 Crore Vaccination Milestone: देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू होने के 9 महीने बाद आज 100 करोड़ वैक्सीन  (100 crore vaccine) लगाने के टास्क को भारत सरकार ने पूरा कर लिया है. इस खास अवसर पर केंद्र सरकार की तरफ से काफी तैयारियां की गई हैं. 100 करोड़ वैक्सीन को सफलतापूर्वक लगाए जाने को लेकर सरकार द्वारा खास कार्यक्रम और योजनाएं बनाई गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से आज कैलाश खेर द्वारा लिखे गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे.

मनसुख मंडाविया ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें वैक्सीन लगवानी है वे तुरंत वैक्सीनेशन करवाकर देश एक इतिहास में स्वर्णिम योगदान दें. देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज (100 crore vaccine dose) दिए जाने के एवज में इसकी घोषणा हवाई जहाज, जहाज, महानगरों और रेलवे स्टेशन पर करने की तैयारी है.

भारत सरकार के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल का कहना है कि देश की 30 फीसद आबादी को कोविड-19 की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि 10 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनको पहली डोज लगी है और अब उनका दूसरी डोज लगाने का समय भी हो चुका है, उन्हें जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवा लेनी चाहिए. जिन्होंने एक डोज लगवाई है, वे समझ लें कि अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है, दूसरी डोज जरूर लगवाएं.

डॉ. पॉल ने कहा, देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 75 फीसद लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है. 25 फीसद बालिग अब भी ऐसे हैं, वैक्सीन लगाने के लिए एलिजिबल तो हैं, लेकिन अब भी उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है. हमें कोशिश करनी है कि हर व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए. उन्होंने 100 करोड़ वैक्सीन लगने के अवसर पर देशवासियों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी.

देश के कोविड-19 की 100 करोड़ वैक्सीन लगाने के मील के पत्थर तक पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की और वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर स्वास्थकर्मियों को बधाई दी.

सरकार लहराएगी सबसे बड़ा खादी तिरंगा
100 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कई खास तैयारियां कई गई है. आज देश में सबसे बड़ा खादी तिरंगा झंडा लाल किले से प्रदर्शित किए जाएगा. बता दें कि इसका वजन 1400 किग्रा हैं, यह 25 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है. बता दें कि महात्मा गांधी जयंती के दिन इस झंडे को भारतीय सेना द्वारा लेह में फहराया गया था. यह तिरंगा भारत में हाथ से निर्मित अबतक का सबसे बड़ा झंडा है.

देश में कोविड-19 की 100 करोड़ डोज पूरी होने के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश की 100 ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को भारतीय ध्वज तिरंगे की रोशनी से रोशन करने की प्लानिंग की है. इसका मकसद स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और आम लोगों को श्रद्धांजलि देना है.

अगला लक्ष्य क्या?
मनसुख मंडाविया ने पहले ही कहा था कि 100 करोड़ खुराक दिए जाने बाद हम मिशन मोड में जाएंगें और यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों ने अपनी पहली वैक्सीन की खुराक ली है या नहीं. अगर उन्होंने वैक्सीन की खुराक नहीं ली है तो उन्हें जल्द जल्द से जल्द पहला डोज लेने की अपील की जाएगी. सरकार के पोर्टल के मुताबिक बुधवार रात 11 बजे तक देश में करीब 99.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी थीं. गुरुवार सुबह करीब पौने 10 बजे सरकार ने घोषणा की कि देश में 100 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.