
देश में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक दिन में 2,541 नए मामलों की पुष्टि, 30 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना संकट एक बार फिर गहराने लगा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2541 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं इसी दौरान 30 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1083 नए मामले सामने आए हैं.

Covid 19 in India: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. यहां बीते 24 घंटे में फिर से ढाई हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 2,541 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कुल 30 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल भारत में संक्रमण का दर 0.84 फीसदी है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,522 पहुंच चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों का कोरोना से इलाज कर ठीक किया जा चुका है.
Also Read:
दिल्ली में कोरोना संक्रमण
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1083 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं एक शख्स की मौत भी हुई है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव मामले हैं. वहीं संक्रमण रेट 4.48 फीसदी पहुंच चुका है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 83,50,19.817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
संक्रमण के मामलों में फिर उछाल
कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2593 नए मामले सामने आए थे. वहीं 44 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि इस बीच दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि अगर आप निजी वाहन में सफर करते हैं तो मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर आप कैब, टैक्सी, सार्वजनिक स्थानों पर हैं तो आपको मास्क पहनना अनिवार्य है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें