Top Recommended Stories

Coronavirus Cases: एक दिन में कोरोना से 2.58 लाख लोग हुए संक्रमित, 385 लोगों की मौत

देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,56,341 पहुंच गई है. बता दें कि अबतक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 4,86,451 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले की बात करें तो यह भी तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,209 पहुंच चुके हैं.

Published: January 17, 2022 10:19 AM IST

By Avinash Rai

Coronavirus Cases: एक दिन में कोरोना से 2.58 लाख लोग हुए संक्रमित, 385 लोगों की मौत

Covid 19 Cases in India: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े प्रतिदिन चिंता का विषय बने हुए हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Coronavirus Infection) के 2,58,089 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 385 लोगों की एक दिन में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इस दौरान 1,51,740 लोगों को इलाज कर ठीक भी किया जा चुका है. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,56,341 पहुंच गई है. बता दें कि अबतक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 4,86,451 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले की बात करें तो यह भी तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,209 पहुंच चुके हैं.

Also Read:

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण
महाराष्ट्र में रविवार के दिन कोरोना संक्रमण से 41,327 लोग संक्रमित हुए. वहीं कुल 29 मरीजों की मौत हो गई. वहीं शनिवार के दिन राज्य में 42,462 नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में राज्य में 40,386 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,65,346 पहुंच चुकीहै. अबतक राज्य में संक्रमण से कुल 1,41,808 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ओमिक्रॉन के कुल 932 मामले सामने आ चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना का कहर
रविवार के दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 18,286 नए मामलों की पुष्टि की गई. इस दौरान 28 मरीजों की मौत हो गई. शनिवार के दिन 20,718 नए मामले सामने आए थे और 30 मरीजों की मौत हो गई थी. दिल्ली में ICMR की सिफारिश के बाद यहां तीन गुणा अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 10:19 AM IST