Top Recommended Stories

Covid-19 in Delhi Update: दिल्ली में फिर आए एक हजार से अधिक मामले, अब तक 1,30,606 लोग हुए संक्रमित

गत 20 जुलाई को नए मामलों की संख्या घटकर 954 रह गई लेकिन अगले ही दिन यह बढ़कर 1,349 हो गई.

Updated: July 26, 2020 4:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Covid-19 in Delhi Update: दिल्ली में आज फिर आए कोरोना के एक हजार से अधिक मामले, अब तक 1,30,606 लोग हुए संक्रमित

Covid-19 in Delhi Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,075 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.30 लाख से अधिक हो गये, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,827 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Also Read:

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,827 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है.

गत 11 से 19 जुलाई तक लगातार 1,000 से 2,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे. गत 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए थे. गत 20 जुलाई को नए मामलों की संख्या घटकर 954 रह गई लेकिन अगले ही दिन यह बढ़कर 1,349 हो गई.

मंगलवार से, फिर से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आने लगे. हालांकि, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,904 रही, जो उसके पिछले दिन 12,657 थी. राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अब तक के सर्वाधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे.

हालांकि पहले से दिल्ली की हालत में काफी सुधार है. दूसरे राज्यों से तुलना की जाए तो यहां कोरोना के अब बहुत कम आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में आज राज्य सरकार ने भी बयान दिया.

राज्य के मंत्री संत्येंद्र जैन ने यह कहते हुए बताया कि 1142 नए मामले ही सामने आए हैं. अबतक जितने मामले सामने आ रहे हैं उनसे दोगुने लोगों के इलाज कर ठीक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजधानी में जो कभी 30 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव केस थे अब उनकी संख्या कम हो गई और वह मात्र 5 प्रतिशत पर आ चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 26, 2020 4:30 PM IST

Updated Date: July 26, 2020 4:33 PM IST