Top Recommended Stories

Covid-19 Updates: दिल्ली-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, आज मिले 2593 नए मरीज, 44 की मौत

दिल्ली-महाराष्ट्र-यूपी सहित देश के कई राज्यों में फिर तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना वायरस. आज फिर कोरोना वायरस से संक्रमित 2593 नए मरीज मिले हैं और 44 मरीजों की मौत हुई है.

Updated: April 24, 2022 10:44 AM IST

By Kajal Kumari

COVID 19, covid in cennia, tamil nadu covid cases, chennai covid cases, covid cases in chennai today, 500 fine not wearing mask in chennai, new covid guidelines in chennia, Greater chennai corporation, covid protocols chennai, surge in covid cses, covid india, covid cases in india,
Rs 500 fine will be levied for not wearing masks in Chennai (Representational Image, File Photo)

Covid-19 Updates: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे फिर से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,593 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,873. जानकारी के अनुसार भारत में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 हो गई, जबकि 44 मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई है.

Also Read:

बढ़ते संकट को देखते हुए पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. वहीं, इस बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो कोरोना के आंकड़े पेश किए हैं वह चिंताजनक है.

देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,30,57,545 पर पहुंच गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,873 हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गयी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गयी.

आंकड़ों के अनुसार, कोविड से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 44 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 38 की मौत केरल में, दो की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई.

महामारी से अभी तक 5,22,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,47,832 की महाराष्ट्र में, 68,819 की केरल, 40,057 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,166 की दिल्ली, 23,503 की उत्तर प्रदेश और 21,201 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 10:32 AM IST

Updated Date: April 24, 2022 10:44 AM IST