Covid 19 Vaccination: 100 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण अभियान, 1 दिन में 18,454 लोग हुए संक्रमित

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 18,454 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 19,446 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 197 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.

Updated: October 21, 2021 10:59 AM IST

By Avinash Rai

covid cases
There would be no mix-and-match of vaccines for the precaution dose.

Coronavirus cases In India: भारत में आज 100 करोड़ वैक्सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस कदम को स्वर्णिम बताया जा रहा है. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है. संक्रमण के दैनिक आंकड़े में बीते कुछ दिनों में काफी कमी दर्ज की गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज के लक्ष्य को पार कर लिया है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 18,454 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 19,446 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 197 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,78,831 एक्टिव मामले हैं. कोरोना रिकवरी रेट इन दिनों 98.15% है जोकि मार्च 2020 से अबतक का सबसे अच्छा रेट है.

वहीं अबतक कुल 4,52,651 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कई अहम तैयारियां की गई है. 100 करोड़ कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा आज देश में सबसे बड़ा खादी तिरंगा झंडा लाल किले से प्रदर्शित किए जाएगा. बता दें कि इसका वजन 1400 किग्रा हैं, यह 25 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है. बता दें कि महात्मा गांधी जयंती के दिन इस झंडे को भारतीय सेना द्वारा लेह में फहराया गया था. यह तिरंगा भारत में हाथ से निर्मित अबतक का सबसे बड़ा झंडा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.