Top Recommended Stories

Oxford Corona Vaccine News Update: वैक्सीन के ट्रायल को लेकर सरकार ने मांगा ये स्पष्टीकरण, जानिए क्या है पूरा मामला

Oxford Corona vaccine news Update: सीडीएससीओ की विशेष समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा है.

Updated: July 30, 2020 8:53 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Santosh Singh

Oxford Corona Vaccine News Update: वैक्सीन के ट्रायल को लेकर सरकार ने मांगा ये स्पष्टीकरण, जानिए क्या है पूरा मामला
Image for representational purposes

Oxford Corona vaccine news Update: केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेष समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से उस आवेदन पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें उसने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से ऑक्सफोर्ड द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित संभावित टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Also Read:

उन्होंने बताया कि कोविड-19 पर गठित विषय विशेषज्ञ समिति की मंगलवार को एसआईआई के आवेदन पर चर्चा के लिए बैठक हुई. इसमें पुणे की कंपनी से कहा गया कि वह दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए तैयार प्रोटोकॉल की समीक्षा करे और इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी भी मांगी गई.

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को परीक्षण के लिए एसआईआई ने संशोधित प्रोटोकॉल डीजीसीआई के समक्ष जमा कराई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘कंपनी से मंगलवार को प्रोटोकॉल में उल्लेखित दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण को परिभाषित करने को कहा गया और मूल्यांकन के लिए दोबारा आवदेन एसईसी में जमा कराने को कहा गया.’’

सूत्रों ने बताया कि समिति ने चिकित्सकीय परीक्षण के स्थानों का वितरण पूरे देश में करने की अनुसंशा की.

सूत्रों ने बताया, ‘‘ उन्होंने परीक्षण के दौरान प्रस्तावित पंजीकृत 1,600 प्रतिभागियों को लेकर भी स्पष्टीकरण नहीं दिया.

एसआई आई में सरकारी मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हमने एसईईसी की आगे कार्रवाई के लिए आज शाम संशोधित प्रोटोकॉल डीजीसीआई कार्यालय में जमा कराया है.’’

(इनपुट भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 30, 2020 8:53 AM IST

Updated Date: July 30, 2020 8:53 AM IST