
Covid-19: देश में कोरोना के मामलों में 15 फरवरी तक आएगी कमी, वैक्सीन से हुआ बड़ा फायदा
देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है. इस दौरान लगातार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन अब देश में कम्युनिटी स्तर पर फैल गया है. कोरोना का यह नया वेरिएंट देश में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट को रिप्लेस करता जा रहा है. इस बीच सरकारी सूत्रों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में 15 फरवरी तक मामलों में कमी आ जाएगी.

Covid-19: देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) जारी है. इस दौरान लगातार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) अब देश में कम्युनिटी स्तर पर फैल गया है. अब ज्यादातर मामले ओमीक्रोन संक्रमितों के ही सामने आ रहे हैं. कोरोना का यह नया वेरिएंट देश में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को रिप्लेस करता जा रहा है. इस बीच सरकारी सूत्रों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में 15 फरवरी तक मामलों में कमी आ जाएगी.
Also Read:
देश भर में कोविड (Covid) संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, कुछ राज्यों और महानगरों में तीसरी लहर कुछ कमजोर पड़ती दिख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. देश की 74 फीसद एडल्ट पॉपुलेशन पूरी तरह से वैक्सीनेटिड (Vaccination) हो चुकी है. यानी 74 फीसद लोग दोनों वैक्सीन लगवा चुके हैं.
हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीन लगवा चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन ऐसे लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे. वैक्सीन लगी होने के कारण तीसरी लहर का असर कम ही देखने को मिला है. इसके बावजूद सरकार ने बुजुर्गों, फ्रंट लाइन वर्कर, बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए तीसरी ऐहतियाती खुराक (Booster Dose) का विकल्प दे दिया है.
भारत में सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना इंफेक्शन के 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 20 फीसद रहा. डाटा के अनुसार नए संक्रमण के मामलों में रविवार के मुकाबले 27 हजार 469 की कमी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 43 हजार 495 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी और ठीक हो गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में 22 लाख 49 हजार 335 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अस्पतालों या घर पर इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 439 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई. इस तरह से देश में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 89 हजार 848 पहुंच गया.
(इनपुट – एजेंसियां)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें