Top Recommended Stories

Covid Vaccine Updates: देश के सभी जिलों में शुक्रवार को होगा दूसरा ड्राई रन, कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिलेंगे डॉ हर्षवर्धन

भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली है इजाजत.

Updated: January 6, 2021 6:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Bachchon Ko Kab Lagega Corona Vaccine? When Kids Will Be Vaccinated?
maharashtra corona virus4

Coronavirus Vaccine Updates: भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत के वैक्सीनेशन की तैयारियों जोरों से चल रही हैं. अलग-अलग राज्यों में इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन शुक्रवार 8 जनवरी को होगा. इससे पहले 2 जनवरी को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड टीकाकरण का ड्राई रन किया गया था. वही, 7 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

Also Read:

बता दें कि 2 जनवरी को कोविड टीके का ड्राई रन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 125 जिलों की 286 साइटों पर हुआ था. 8 जनवरी को होने वाला ड्राई रन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में होगा.

क्या-क्या होंगी तैयारियां
राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि संबंधित स्थलों पर ‘तीन कमरे के ढांचे’ में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार हों. इसमें जागरूकता संबंधी जानकारी दिखाने और इन स्थलों पर सभी आईईसी सामग्री प्रदर्शित करने के लिए बाहर की तरफ पर्याप्त जगह हो. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टीकाकरण टीमों की पहचान करने और हर तरह से उन्हें प्रशिक्षित करने सहित चिह्नित स्थलों पर सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं तथा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.