
Covid19 Vaccination in India: करीब 14 लाख लाभार्थियों को लगे टीके, कर्नाटक सबसे आगे
पिछले 24 घंटे में 6,241 सत्रों में 3,47,058 लोगों को टीके लगे हैं.

Corona vaccine in india: देश में कोविड-19 का टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या शनिवार को करीब 14 लाख हो गई, जिनमें से 3,47,058 लोगों को पिछले 24 घंटे में टीके लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Also Read:
- H3N2 Vs Covid19: जानें कोविड19 और इंफ्लूएंजा के लक्षणों में क्या अंतर है और कैसे पहचानें
- कोविड के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, महाराष्ट्र-गुजरात समेत 6 राज्यों को खत लिखकर कही यह बात
- महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा से 2 की मौत, मृतकों में MBBS छात्र भी, यूपी में अलर्ट; पुडुचेरी में स्कूलों की छुट्टी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा 1,84,699 टीके कर्नाटक में लगे हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 1,33,298, ओडिशा में 1,30,007 तथा उत्तर प्रदेश में 1,23,761 टीके लगे हैं. आंकड़ों के अनुसार टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या तेलंगाना में 1,10,031, महाराष्ट्र में 74,960, बिहार में 63,620, हरियाणा में 62,142, केरल में 47,293, मध्य प्रदेश में 38,278 है.
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,241 सत्रों में 3,47,058 लोगों को टीके लगे हैं. देश भर में अब तक इस तरह के 24,408 सत्रों का आयोजन हुआ है. मंत्रालय ने बताया, ‘‘देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 23 जनवरी, 2021 सुबह आठ बजे तक करीब 14 लाख लाभार्थियों (13,90,592) को टीके लगे हैं.’’
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाजरत लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. शनिवार को देश में 1,85,662 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें