
दिल दहलाने वाली खौफनाक दास्तां: त्रिशूल और डंबल से कर दी बेटियों की हत्या, शव के पास झूम-झूमकर नाच रही थी मां
आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले से एक दिल को दहलाने वाली खौफनाक दास्तां सामने आई है, जिसमें एक मां-बाप ने त्रिशूल और डंबल से अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी और मां शव के पास झूम-झूमकर नाच रही थी,

Andhra Pradesh crime: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर एक पढ़े-लिखे मां बाप ने अपनी ही दो बेटियों की डंबल और त्रिशूल से हत्या कर दी और दोनों शव के आसपास बैठे रहे. घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस वारदात की जगह पहुंची तो पिता चुपचाप बैठा रहा तो वहीं मां बेटियों के शव के पास झूम-झूमकर गाना गा रही थी और नाच रही थी.
Also Read:
- OMG! पिता की हत्या के लिए बेटे ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को दी एक करोड़ रुपये की सुपारी, कर्नाटक पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
- Raju Pal Murder Case के मुख्य गवाह की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या, दो गनर भी घायल
- Brutal Murder: कर्नाटक के हासन में आईफोन के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, तीन दिन घर में शव रखने के बाद रेलवे स्टेशन के पास जलाया - Watch
पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो लड़कियों की मां पद्मजा उनकी लाश के पास नाच रही थी और गाने गा रही थी. तो वहीं पिता डॉक्टर वी. पुरुषोत्तम नायडू चुपचाप शांत बैठे हुए थे. मां पद्मजा नाच रही थी और लगातार यही कह रही थी कि कोरोना वायरस चीन में नहीं पैदा हुआ, बल्कि ईश्वर ने खुद इसे बनाया था जिससे कलियुग से ‘बुरी आत्माओं’ को नष्ट किया जा सके.
पुलिस ने बताया कि जब वह महिला को अस्पताल लेकर गई तो वहां भी उसकी अजीबोगरीब हरकतें जारी थीं. पुलिस ने पद्मजा का कोविड-19 टेस्ट कराना चाहा तो उसने उससे भी इनकार कर दिया और कहने लगी कि वो खुद इंसान के रूप में कोरोना वायरस है और इस टेस्ट की उसे कोई जरूरत नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़कियों के माता-पिता दोनों शिक्षित हैं और अच्छे परिवार से हैं. इसके बावजूद उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि परिवार कुछ समय से किसी रहस्यमय गतिविधियों में शामिल था.
मदनपल्ली के डीएसपी ए रवि मनोहरचारी ने कहा कि पुलिस और डॉक्टरों को पद्मजा का मेडिकल चेकअप करने के दौरान खासी मशक्कत करनी पड़ी. उसका कहना था कि वह भगवान शिव का अवतार है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और बाद में उन्हें तिरुपति के एसवीआरआर जनरल हॉस्पिटल के मानसिक रोग विभाग में रखा गया है. दोनों को कुछ मानसिक समस्या है और उन्होंने तंत्र-मंत्र के चक्कर में ऐसा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें