Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ हो रहा विकराल, 130-140 KM/ घंटे तेज चलेंगी हवाएं, तमिलनाडु में छुट्टी घोष‍ित

तमिलनाडु के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के और विकराल रूप धरने की आशंका है

Published: November 24, 2020 5:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ हो रहा विकराल, 130-140 KM/ घंटे तेज चलेंगी हवाएं, तमिलनाडु में छुट्टी घोष‍ित
(फोटो: पीआईबी)

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार को चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में परिवर्तित चुका है. इसके और विकराल रूप धरने की आशंका है. तूफान, 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. कल सुबह ये एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलेगा. इसकी गति 120-130 कि.मी. से 140 कि.मी. प्रति घंटा में बढ़ने की उम्मीद है.

IMD के डीजी ने कहा, Nivar Cyclone अगले 12 घंटे के लिए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर गति करते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी तट को कराइकल और महाबलीपुरम के बीच पार करेगा. कल सुबह ये एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलेगा. इसकी गति 120-130 कि.मी. से 140 कि.मी. प्रति घंटा में बढ़ने की उम्मीद है.

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है। चेन्नई में भी आज 7-9 सेंटी मीटर बारिश दर्ज़ की गई.

130- 140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के और विकराल रूप धरने की आशंका है. वहींं, तमिलनाडु के सीएम ईडप्पडी के पलानीस्वामी ने कल राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं क्योंकि Cyclone Nivar को देर शाम के दौरान कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु-पुदुचेरी तटों को पार करने की उम्मीद है.

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. चेन्नई में भी आज 7-9 सेंटी मीटर बारिश दर्ज़ की गई.

खास बातें:- मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी
– बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से के ऊपर निर्मित हुआ गहरे दबाव का क्षेत्र
– दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में तब्दील हो गया
– अगले 12 घंटे में इसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और इसके बाद उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की प्रबल आशंका है
– अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के और विकराल रूप धरने की आशंका है
– मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी- तूफान बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है
– मछुआरों कोसमुद्र में न जाने की पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है
– बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है
– कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
– चेम्बरमबक्कम समेत कई जलाशयों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है
-यह पुडुचेरी से 410 किलोमीटर और यहां से 450 किलोमीटर दूर स्थित है

तमिलनाडु राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित
तमिलनाडु के सीएम ईडप्पडी के पलानीस्वामी ने कल राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं क्योंकि Cyclone Nivar को देर शाम के दौरान कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु-पुदुचेरी तटों को पार करने की उम्मीद है.

लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा, मछुआरों को हिदायत
अधिकारियों ने बताया कि यहां चेम्बरमबक्कम समेत कई जलाशयों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है. यह पुडुचेरी से 410 किलोमीटर और यहां से 450 किलोमीटर दूर स्थित है. तूफान, 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. इसकी गति 120-130 कि.मी. से 140 कि.मी. प्रति घंटा में बढ़ने की उम्मीद है.130 से 140 कि.मी. किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की पहले ही हिदायत कर दी गई है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की मीटिंग
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने आज CycloneNivar को लेकर चित्तूर, कडप्पा, कुरनूल, अनंतपुरम, नेल्लोर और प्रकाशम जिलों के कलेक्टरों के साथ एक वर्च्‍युअल मीटिंग की.

बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान
भारतीय मौसम विभाग ने कहा- 25 नवंबर की देर शाम को चक्रवाती तूफान -करइकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु-पुदुचेरी को एक बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा.

नेवी और एनडीआरएफ ने की तैयारी
भारतीय नौसेना के मुताबिक, 5 बाढ़ राहत दल और एक गोताखोरी टीम चेन्नई में तैनाती के लिए तैयार. नेवल डिटैचमेंट नागपट्टिनम, रामेश्वरम और एयर स्टेशन आईएनएस परुंडु में स्टैंडबाय पर एक-एक बाढ़ राहत दल तैयार . INS ज्योति HADR ईंट और डाइविंग टीमों के साथ तमिलनाडु और पुदुचेरी तट पर तैनात. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के छह दल कुड्डालूर जिले के लिए रवाना हो गए हैं और सभी जिलाधिकारियों को भारी बारिश से निपटने के लिए एहतियातन कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.