
अब बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, 5-12 साल तक के उम्र के लिए तीन वैक्सीन को मंजूरी; जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को बड़ी राहत मिल रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अब 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सिन की खुराक लगेगी.

Vaccine For Kids: कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को बड़ी राहत मिल रही है. अब पांच से 12 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा सकेगी. 5 से 12 साल के बच्चों के लिए Corbevax और 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin की खुराक लगेगी. ड्रग कट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इन वैक्सीन के प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले बच्चों पर ही नजर आ रहा था. इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च के महीने में ZyCoV–D कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था, जिसका फायदा लाखों बच्चों को मिला. दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में जो बच्चे पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, उनमें से ज्यादातर 5 से 12 साल की उम्र के हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वैक्सीन लगाने का अभियान कब से शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री जिस समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे, उसमें इससे जुड़ा ऐलान किया जा सकता है.
Also Read:
कल 12 बजे पीएम मोदी मोदी राज्यों सग करेंगे कोरोना की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (बुधवार को) दोपहर 12 बजे कोरोना के मौजूदा स्थिति और चौथी लहर के लिए तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बताते चलें कि कुछ राज्यों में संक्रमितों की संख्या में आए उछाल ने माथे पर चिंता की लकीरें ला दीं. ऐसे में कई राज्यों में जहां कोरोना की पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है तो कुछ राज्यों में इस पर विचार किया जा रहा है.
कोरोना की मौजूदा स्थिति
अगर कोरोना के ताजा आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2483 नए मरीज दर्ज किए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है. संक्रमण की रोजोना दर 0.55 और साप्ताहिक दर 0.58 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 23 हजार 311 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है. पूरे देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.95 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें