
तमिलनाडु में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- हम भारत की अगली विकास कहानी लिखने जा रहे हैं, 11% से भी ज्यादा होगी GDP ग्रोथ
उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हम गांव में पक्की सड़के बनाने का काम तेजी से कर रहे हैं.

Defence Minister Rajnath Singh at Tamil Nadu BJYM convention: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कोरोना काल के बाद भारत विकास की नई कहानी लिखने जा रहा है. तमिलनाडु के सेलम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में हर दिन विदेशी निवेश बढ़ रहा है.
Also Read:
उन्होंने कहा, “COVID-19 महामारी के बाद, हम भारत की अगली विकास कहानी लिखने जा रहे हैं. हमारे देश में दिन-प्रतिदिन विदेशी निवेश भी बढ़ रहा है, जिसके कारण न केवल शेयर बाजार उछल रहा है बल्कि जल्लीकट्टू खेल रहा है”
रक्षा मंत्री ने कहा, “हमने केवल कोरोना पर ही काबू पाने में सफलता नहीं पाई है. बल्कि इसकी ‘मेक इन इंडिया’ वैक्सीन बनाने में भी सफलता पाई है. इसका इस्तेमाल हम केवल देश में ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों को अपनी वैक्सीन देकर उनकी मदद भी कर रहे हैं.”
तमिलनाडु के सेलम में BJYM convention को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कोरोना महामारी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा था. लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है कि अब IMF ने भी कहा है कि 2021-22 में भारत की GDP 11% से भी ज्यादा होगी.”
उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हम गांव में पक्की सड़के बनाने का काम तेजी से कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये डालने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि गांव और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं. मैं अपने तमिलनाडु के दोस्तों को जानकारी देना चाहता हूं कि सेलम चेन्नई एक्सप्रेसवे के निर्माण की बोली 2021-22 में शुरू होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें