
चीन पर सख्त हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले- पहले चीन हटाए सेना, तब हम करेंगे पहल
शुक्रवार के दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सख्ती से कहा कि LAC पर भारतीय सैनिकों की संख्या तब तक कम नहीं होगी, जब तक चीन अपने सैनिकों की संख्या कम करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं करता है.

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. इस बीच शुक्रवार के दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सख्ती से कहा कि LAC पर भारतीय सैनिकों की संख्या तब तक कम नहीं होगी, जब तक चीन अपने सैनिकों की संख्या कम करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं करता है. इस बीच राजनाथ सिंह ने समस्या के समाधान को लेकर चीन से बातचीत का भरोसा भी दिखाया.
Also Read:
- हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता: राजनाथ सिंह बोले- उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं, तटरेखा पर कड़ी निगरानी बनाए रखना आवश्यक
- लद्दाख में LAC पर टकराव के मुद्दे पर भारत- चीन के बीच बीजिंग में हुई वार्ता में क्या हुआ? विदेश मंत्रालय ने ये बताया
- मोदी सरकार ने ITBP में 9400 जवानों की भर्ती को दी मंजूरी, LAC पर तैनाती के लिए 7 नई बटालियन का होगा गठन
एक टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने आधारभूत ढांचे को सीमा पर मजबूत करने में जुटा हुआ है. हालांकि कुछ परियोजनाओं पर चीन की आपत्ति भी है. सीमा पर भारतीय सैनिकों की संख्या में तहतक कमी नहीं की जाएगी, जबतक की चीन अपनी सैनिकों की संख्या को कम करने को लेकर इस प्रक्रिया की शुरुआत नहीं करता है
एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि गतिरोध जैसे मुद्दों को लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है. ऐसे मामलों में आप तारीख को तय नहीं कर सकते हैं. हालांकि बातचीत के माध्यम से मामले का हल निकालने का प्रयास जारी है.
अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा भारतीय जमीन पर बसाए जाने वाले गांव की रिपोर्ट पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के ढांचे को कई वर्षों में विकसित किया गया है जो सीमा से सटा हुआ है. बता दें कि चीन के साथ साथ पिछले चार दशकों में व्यापार सबसे न्यूनतम स्तर पर है. राजनाथ सिंह ने चीन को लेकर कहा कि चीन ने भारत का भरोसा बिना किसी संदेह के तोड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें