नई दिल्ली: दिल्ली में प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुके बवाना विधानसभा उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस साल हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से सीट हथिया ली थी. तब कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. बवाना उपचुनाव के लिए भाजपा ने वेद प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा जो आप उम्मीदवार के तौर पर 2015 का विधानसभा चुनाव इस सीट से जीते थे. लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा में शामिल हो गए. आप के उम्मीदवार थे रामचंद्र और कांग्रेस ने बवाना से तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र कुमार पर दांव लगाया. Also Read - Delhi: साउथ दिल्ली के एक घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पांच लोगों को सुरक्षित निकाला
Also Read - Night Curfew from Today 6 April 2021: बस, मेट्रो, या फिर कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट...दिल्ली में यात्रा से पहले जान लें नाइट कर्फ्यू का पूरा दिशा निर्देश
Also Read - Delhi Night Curfew, What's Allowed And What's Not: नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में बस, मेट्रो, ऑटो, और टैक्सी के लिए भी नए नियम; सिर्फ ये लोग ही कर सकेंगे इस्तेमाल
-
किसे मिले कितने वोट?
रामचंदर – 59886 (आप)
वेद प्रकाश- 35834 (बीजेपी)
सुरेंद्र कुमार – 31919 (कांग्रेस)
-
-
दिल्ली में प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुके बवाना विधानसभा उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. आप उम्मीदवार रामचंदर ने बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इस साल हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से सीट हथिया ली थी. तब कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. बवाना उपचुनाव के लिए भाजपा ने वेद प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा जो आप उम्मीदवार के तौर पर 2015 का विधानसभा चुनाव इस सीट से जीते थे. लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा में शामिल हो गए.
-
आप उम्मीदवार राम चंदर ने 24052 हजारो वोटों से बवाना सीट जीती. बीजेपी दूसरे नंबर पर. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.
-
आप के रामचंदर बड़े अंतर से आगे
-
-
-
19 राउंड के बाद
आप- 42942
कांग्रेस – 25885
बीजेपी- 23949
-
-
आप उम्मीदवार राम चंदर को मिली 10917 वोटों की निर्णायक बढ़त.