नई दिल्ली: देश की राजधानी इन दिनों फिर एक बार राज्य और केंद्र सरकार के आपसी टकराव में फंस गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन साथियों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ पिछले कई दिनों से उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के कार्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की और राज्यों को यकीन दिलाया कि वो उनकी हर संभव सहायता करेंगे.
केजरीवाल की मांग है कि आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराई जाए और दिल्ली में घर-घर तक राशन पहुंचाने की उनकी योजना को एलजी सहमति दें लेकिन एलजी अभी तक एक बार भी उनसे मिलने नहीं आए हैं. इतने दिनों से अपनी मांग पर कार्रवाई न होते देख अब आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि वो आज शाम प्रधानमंत्री कार्यालय पर धरना देंगे.
आप नेताओं ने कहा है कि दिल्ली के लोग शाम चार बजे मंडी हाउस पर इकट्ठा होंगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के उपराज्यपाल के कार्यालय में धरना का समर्थन करते हुए पीएमओ तक मार्च निकालेंगे. आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया, ‘‘मोदी सरकार बेशर्म है और दिल्ली सरकार को लोगों का काम करने से रोकने के लिए अपनी शक्तियों और संस्थानों का दुरूपयोग कर रही है.’’