Top Recommended Stories

Delhi Metro Latest news: कई लाइनों पर आज दोपहर 2 बजे तक सेवाएंं रहेंगी बाधित, पढ़ें डिटेल

Delhi Metro News : दिल्‍ली मेट्रो ने किसानों के विरोध मार्च के चलते पुलिस के अनुरोध और कोरोना को देखते हुए सेवाओं में अस्‍थाई बदलाव किया है

Published: November 25, 2020 11:35 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Delhi metro
Delhi metro

Delhi Metro ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च विरोध के कारण, पुलिस के अनुरोध पर और COVID को देखते हुए भीड़भाड़ से बचने के लिए, सेवाओं को कल गुरुवार को सुबह से दोपहर 2 बजे से लूप्स के माध्यम से फिर से शुरू किया जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद से अंत तक सभी लाइनों पर सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

नियमित सर्विसेस पूरे लाइन नं 7, लाइन नं. 9, एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो लाइन के सभी सेक्‍शनों में सेवा उपलब्‍ध रहेगी. दोपहर 2 बजे से बिना किसी रुकावट के और नियमित रूप से मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर बहाल हो जाएगी .

You may like to read

दिल्‍ली मेट्रो ने दी जानकारी में बताया है कि किन लाइनों के किन-किन सेक्‍शनों में ट्रेन सेवाएं उपलब्‍ध रहेंगी और कौन सी लाइनों के सेक्‍शन में सेवाएं बाधित रहेंगी.

लाइन1-
नियमित सेवाएं  रिठाला से दिलशाद गार्डन और मेजर मोहित शर्मा राजेंद्रनगर से शहीद स्‍थल न्‍यू बस अड्डा
बदलाव – इस लाइन के दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर सेक्‍शन में इस अवधि के दौराना कोई सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी

लाइन2: समयपुर बादली से सुल्‍तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर सेक्‍शन
– कोई भी सेवा सुल्‍तानपुर और गुरु द्रोणाचार्य सेक्‍शन लाइन में इस अवधि के दौरान उपलब्‍ध नहीं होगी

लाइन- 3/4:
द्वारका सेक्‍शन 21 से आनंद विहार/ न्‍यू अशोक नगर और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी सेक्‍शन

– कोई भी सर्विस आनंद विहार से वैशाली और न्‍यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंट सेक्‍शन के लिए इस पीरियड में उपलब्‍ध नहीं होगी

लाइन-5:
इस लाइन पर नियमित सर्विस कीर्ति नगर/ इंद्रलोक से टिकरी कलां सेक्‍शन
– इस लाइन में इस दौरान कोई भी सेवा टिकरी कलां से ब्रिग्र. होशियार सिंह सेक्‍शन के लिए उपलब्‍ध नहीं होगी.

लाइन-6:
कश्‍मीरी गेटी से बदरपुर बॉर्डर और मेवाला महाराजपुर से राजा नाहर सिंह सेक्‍शन की नियमित सेवाएं
– इस लाइन में बदरपुर बॉर्डर से मेवाला महाराजपुर सेक्‍शन पर कोई भी सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.