Delhi Metro Start Date Timings: 200 स्पेशल ट्रेन, घरेलू उड़ानों के बाद अब चलेगी दिल्ली मेट्रो!

लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) में लोगों को कई तरह की राहत मिली है.

Published: May 22, 2020 2:46 PM IST

By Arti Mishra

Delhi Metro

Delhi Metro Start Date Timings: लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) में लोगों को कई तरह की राहत मिली है. ट्रेन घरेलू फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद जल्द ही मेट्रो सेवा भी शुरू हो सकती है.

Also Read:

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) इस काम की तैयारियों में लगा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मेट्रो के फिर से परिचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार कभी भी मेट्रो ट्रेन शुरू करने का ऐलान कर सकती है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगु सिंह ने मेट्रो की तैयारियों की समीक्षा भी की है. उन्होंने खैबर पास और शास्त्री पार्क डिपो का निरीक्षण किया. डॉ. सिंह ने वहां काम रहे स्टाफ से भी बातचीत की और किए जा रहे काम पर प्रसन्नता जाहिर की.

देखें-

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेन मई में ही चलाई जा सकती है. घोषण से पहले डीएमआरसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने का फैसला किया है. वहीं 1 जून से रेलवे 200 ट्रेन चलाने जा रहा है. जो देश के विभन्न हिस्सों को जोड़ेंगी. इनके लिए टिकट बिक्री भी शुरू हो चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 22, 2020 2:46 PM IST