Top Recommended Stories

Delhi-NCR Rain Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने बढाई ठंड, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Delhi-NCR Rain Weather Update: रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई इलाकों में सुबह से मेघों के गर्जन के साथ बारिश हो रही है. शीतलहर के बीच हुई इस बारिश से ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. जानिए मौसम का मिजाज...

Updated: January 3, 2021 10:44 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Delhi-NCR Rain Weather Update:  दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने बढाई ठंड, जानिए कैसा रहेगा मौसम
weather update 3rd january

Delhi-NCR Rain Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (DelhiRains) के कई  इलाकों में आज सुबह से मेघगर्जन के साथ बारिश  हो रही है. दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा और उत्तरप्रदेश के भी कई इलाकों में  रविवार की सुबह बारिश से ठंड और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज से अगले तीन दिनों तक बारिश और हिमपात की संभावना है. वहीं पांच जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जार की गई है, जिससे उत्तरी भारत में ठंड में बढ़ोत्तरी होगी.

Also Read:

मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दिल्ली सहित कई राज्यों में हवाओं की गति बढ़ने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आज सुबह भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों (अयानगर, डेरामंडी, तुगलकाबाद) और हरियाणा के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम  बारिश हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8 जनवरी तक बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहर

शनिवार को जारी की गई चेतावनी में मौसम विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि बारिश के बावजूद इन शहरों में शीत लहर से मामूली निजात देखने को मिल रही है, पर शायद ये राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगी. मौसम विभाग ने एक बार फिर से 8 जनवरी को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है.

राजधानी की वायु गुणवत्ता भी रही खराब 

शनिवार को देश की राजधाानी दिल्ली का वायु स्तर गंभीर श्रेणी का बना रहा और आज भी इसमें राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बारिश के बावजूद हवा की स्थिति बेहतर नहीं हुई।ऐसा माना जा रहा है कि आज बारिश होने के बाद दिल्ली वालों को इस जहरीली हवा से कुछ राहत मिलेगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में यहां के न्यूनतम के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.

बारिश के बाद बढ़ सकता है न्यूनतम तापमान 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिसके तहत सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक होगा. वहीं बारिश के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान जो 6 जनवरी को 9 डिग्री रहने की संभावना है, वह शीतलहर के चलते 5 डिग्री की गिरावट के साथ 8 जनवरी को 4 डिग्री हो सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 3, 2021 9:40 AM IST

Updated Date: January 3, 2021 10:44 AM IST