
मन की बात में पीएम मोदी बोले- बंदूकों-बमों से विकास ज्यादा ताकतवर, नफरत कामयाब नहीं
पीएम मोदी ने बाढ़, बारिश, पानी के साथ ही स्वच्छता-सुंदरता और विकास का भी 'मन की बात' में जिक्र किया.

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये साफ़ हो गया है कि बंदूकों और बमों से विकास ज़्यादा ताकतवर है. नफरत फैलाने वाले कभी भी कामयाब नहीं हो सकते हैं और न ही विकास रोक सकते हैं.
Also Read:
- पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- भारत के लोकतंत्र और संस्थाओं की सफलता से आहत कुछ लोग इस पर हमला कर रहे हैं
- भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन, 377 करोड़ रुपए है लागत; PM मोदी ने कहा- नए अध्याय की शुरुआत हुई
- राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं, अडाणी ग्रुप को लेकर सरकार बौखलाई: कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि ‘बैक टू विलेज’ कार्यक्रम के जरिए गांवों तक विकास की रौशनी पहुंची है. जिन लोगों ने अधिकारी तक नहीं देखे थे, वहां सिस्टम के लोग लोगों से मिलने पहुंचे. कश्मीर जैसी जगह पर इसका असर दिखा. शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में अधिकारी बिना डरे पहुंचे. और यहां के लोगों ने विकास के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इससे साबित हुआ कि कश्मीर के लोग भी अच्छी व्यवस्था चाहते हैं.
पीएम मोदी ने मन की बात में बारिश और बाढ़ का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई. मैं ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर बढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है.
PM Narendra Modi in #MannKiBaat: This also proves that development is more powerful than guns and bombs. It is clear that those who want to create hatred & stall development will never succeed in their nefarious designs. https://t.co/GLSZuUHTub
— ANI (@ANI) July 28, 2019
पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 की बात करते हुए कहा कि चांद पर पहुंचने का ये मिशन पूरी तरह से भारतीय है. भारतीय तरीके से इस मिशन को किया जा रहा है. अब हमें बेसब्री से सितंबर का इंतजार है, जब चंद्रयान चांद की सतह पर पहुंचेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेघालय देश का इकलौता राज्य है जिसने ये फैसला किया कि उसकी अपनी ‘पानी पॉलिसी’ होगी. मेघालय खुद ही पानी की ज़रूरत पूरा करने के लिए योजना बनाएगा. इससे किसानों को भी फायदा होगा.
पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि अब ये अभियान सुंदरता की ओर बढ़ गया है. ये आंदोलन लोगों के बीच है और लोग इसे आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में सफाई और शहर को सुंदर बनाने में जुटे कुछ स्वयंसेवियों का भी नाम लिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें