
राफेल को लेकर दिग्विजय सिंह ने पीएम पर साधा निशाना, ट्वीट में लिखा 'चोकीदार जी अब तो बता दो कितने में खरीदा?'
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है- 'एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार ने 746 करोड़ तय की थी.

नई दिल्लीः राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Plane) आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएंगे. राफेल के 5 लड़ाकू विमान आज अंबाला पहुंचेंगे. ऐसे में एक बार फिर देश में राफेल को लेकर राजनीति गर्मा गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने राफेल की कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए और केंद्र सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को घेरने की कोशिश की. उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्र से राफेल की कीमत पूछी है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में राफेल डील को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं.
Also Read:
- लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
- PM मोदी ने हुबली में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को समर्पित किया, 850 करोड़ से विकसित IIT धारवाड़ के कैंपस का उद्घाटन किया
- PM Modi ने सानिया मिर्जा से कहा- आपकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत की खेल प्रतिभा की झलक देखी
दिग्विजय सिंह ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है – ‘आखिरकार राफेल फाइटर प्लेन आ ही गया. 126 राफेल खरीदने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में UPA ने 2012 में फैसला लिया था और 14 राफ़ेल को छोड़कर कर बाकि भारत सरकार की HAL में निर्माण का प्रावधान था. यह भारत में आत्मनिर्भर होने का प्रमाण था. एक राफेल की कीमत 746 करोड़ तय की गई थी. मोदी सरकार आने के बाद फ्रांस के साथ मोदी जी ने बिना रक्षा व वित्त मंत्रालय व केबिनेट कमेटी की मंजूरी के नया समझौता कर लिया और HAL का हक मार कर निजी कम्पनी को देने का समझौता कर लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा को अनदेखी कर 126 राफेल खरीदने के बजाय केवल 34 खरीदने का निर्णय ले लिया.’
यह एक और प्रमाण है भाजपा सरकार और मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है। मोदी जी जवाब दें। चीन के विषय में नहीं देंगे। क्यों? कुछ ना कुछ ज़रूर कारण है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 29, 2020
भाजपा के वर्तमान केंद्र गृह राज्य मंत्री श्री रेड्डी जी ने २०१७ में इस कम्पनी के साथ कोई भी समझौता नहीं करने का कई बार अनुरोध किया था। फिर भी मोदी जी ने इस चीनी कम्पनी को जम्मू कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम सौंप दिया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 29, 2020
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है- ‘एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार ने 746 करोड़ तय की थी लेकिन “चौकीदार” महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मांग करने के बावजूद आज तक एक राफेल कितने में खरीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! “चौकीदार” जी अब तो उसकी कीमत बता दें!’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा का आंकलन करते हुए रक्षा मंत्रालय ने 126 राफेल खरीदने की सिफारिश की थी जो UPA ने स्वीकार कर सहमति दी. अब मोदी जी ने 126 के बजाय 34 राफेल खरीदने का फ़ैसला क्यों लिया? यह पूछने पर भी कोई जवाब नहीं. क्या मोदी जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया?’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें