
अरुणाचल प्रदेश-असम सीमा पर सड़क निर्माण को लेकर विवाद, गोलीबारी के बाद गांव के लोगों ने आगजनी की
असम में धेमाजी जिले के गोगामुख में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लगती सीमा के एक विवादित हिस्से पर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद तनाव बढ़ गया.

उत्तरी लखीमपुर (असम): असम में धेमाजी जिले के गोगामुख में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लगती सीमा के एक विवादित हिस्से पर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद तनाव बढ़ गया, जिसके बाद एक ठेकेदार ने हवा में गोली चलाई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब गोगामुख थाना क्षेत्र के हिम बस्ती इलाके में विवादित स्थल पर अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था.
Also Read:
- VIDEO: जब सिक्कों से भरी बोरी पीठ पर लादकर शख्स स्कूटी खरीदने पहुंचा टू व्हीलर शोरूम, फिर हुआ ये ...
- Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए 'चीता' हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद, दोनों पायलटों की चली गई जान
- President Droupadi Murmu: राज्य विधानसभाओं सहित हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और अधिक होनी चाहिए: राष्ट्रपति मुर्मू
उन्होंने कहा, ‘‘असम के स्थानीय ग्रामीणों ने अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण में बाधा डाली. जब ग्रामीण निर्माण स्थल पर विरोध करने पहुंचे तो ठेकेदार ने हवा में गोली चलाई.’’ अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने की घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने काम को जबरन रुकवा दिया, कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया तथा सड़क निर्माण दल के लिए बनाए गए अस्थायी शिविर में आग लगा दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचित किये जाने के बाद असम पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा. हम इलाके में गश्ती कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.’’ इस घटना के संदर्भ में अरुणाचल प्रदेश सरकार की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं प्राप्त हुई है. सीमा सड़क को लेकर यह झड़प असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच 24 जनवरी को हुई बैठक के दो दिन बाद हुई. गत सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सीमा विवाद पर चर्चा के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ बैठक की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें