नई दिल्ली: डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक भारतीय सेना द्वारा जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ नाचते-गाते नजर आए. Also Read - Nach Baliye 10: जो पति को पसंद नहीं वही काम करेंगी 'अनुपमा', 'नच बलिए 10' में रुपाली गांगुली लगाएंगी ठुमके!
Also Read - भारतीय सेना से जुड़ने का यह है आसान तरीका! ऐसे करेंगे तैयारी तो पूरा हो जाएगा आपका सपना | Watch Video
Also Read - Petrol-Diesel Price Hike: सरकार को क्यों घटानी चाहिए पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें? | Watch Video
दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को दस दिसंबर को शुरू किया जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा. सेना ने ट्वीट किया कि ‘हैंड इन हैंड, 2018, बोले सो निहाल सत श्री अकाल. भारतीय सेना और चीनी सेना के सैनिक कठोर बैटल ऑब्स्टैकल कोर्स का अभ्यास करने के बाद हल्के फुल्के क्षणों में.’ पिछले साल डोकलाम विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच गतिरोध पैदा हो गया था और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं.
डोकलाम गतिरोध के एक साल बाद भारत-चीन के बीच इन अहम बातों को लेकर बनी सहमति