Top Recommended Stories

Total Lockdown in West Bengal: संपूर्ण लॉकडान के चलते इन दो दिन कोलकाता से नहीं होगा उड़ानों का संचालन

अधिकारी ने कहा, ' संभवत, यह लॉकडाउन वाले सभी दिनों पर लागू हो लेकिन राज्य सरकार इस बाबत घोषणा करेगी.

Published: July 24, 2020 10:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Total Lockdown in West Bengal: संपूर्ण लॉकडान के चलते इन दो दिन कोलकाता से नहीं होगा उड़ानों का संचालन

कोलकाता: राज्य में पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर 25 और 29 जुलाई को कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘ अब तक यह फैसला किया गया है कि 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन नहीं होगा.’

Also Read:

कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. यह पूछे जाने पर की पूर्ण लॉकडाउन के सभी दिन यह नियम लागू रहेगा तो अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस बारे में घोषणा की जाएगी.

अधिकारी ने कहा, ‘ संभवत, यह लॉकडाउन वाले सभी दिनों पर लागू हो लेकिन राज्य सरकार इस बाबत घोषणा करेगी. अब तक इन दो तारीखों की पुष्टि की गई है. 25 और 29 जुलाई को किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होगा.’

देश में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,290 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस के कुल 2,216 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 53,973 हो गई है.

राज्य में उपचारीधीन रोगियों की संख्या 19,154 है. बुलेटिन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सर्वाधिक 1,873 मरीज बीमारी से ठीक हुए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 24, 2020 10:59 PM IST