Top Recommended Stories

डोनाल्ड ट्रंप को इन भारतीय चीजों से है प्यार, शाहरुख खान की यह फिल्म भी है पसंद

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि मोदी बहुत टफ (कठोर) नेता हैं. वहीं उन्होंने आगे बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge), भांगड़ा, विराट कोहली काफी पसंद हैं.

Published: February 24, 2020 2:52 PM IST

By Avinash Rai

डोनाल्ड ट्रंप को इन भारतीय चीजों से है प्यार, शाहरुख खान की यह फिल्म भी है पसंद
President Donald Trump and PM Narendra Modi (Image Credit: ANI).

अहमदाबाद: भारत के दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने भारत की एकता की प्रशंसा की. उन्होंने यहां मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में कहा कि भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणादायी है. इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन को याद करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी हैं. ट्रंप ने यहां मोटेरा स्टेडियम में भारत के चंद्रयान मिशन की प्रशंसा भी की.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में भारत को आर्थिक महाशक्ति बताया. उन्होंने कहा, कि हमें भारत पर बहुत गर्व है, भारत एक आर्थिक महाशक्ति है. भारत की क्षमता अविश्वसनीय है. वह भारत में हुए उनके यादगार आतिथ्य सत्कार को याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत का सम्मान करता है और भारत से प्यार करता है.

You may like to read

वहीं आगे बोलते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि मोदी बहुत टफ (कठोर) नेता हैं. वहीं उन्होंने आगे बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge), भांगड़ा, विराट कोहली काफी पसंद हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने भाषण के समापन में ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक बार राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि व्हाईट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.