Top Recommended Stories

डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. डॉ. सुभाष चंद्रा भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं. मंगलवार सुबह डॉ. सुभाष चंद्रा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर गए और प्रथम पूज्य दरबार में हाजिरी लगाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

Updated: May 31, 2022 2:47 PM IST

By Digpal Singh

डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
Dr Subhash Chandra Offers Prayers at Moti Dungri Temple, Jaipur

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. डॉ. सुभाष चंद्रा भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं. मंगलवार सुबह डॉ. सुभाष चंद्रा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर गए और प्रथम पूज्य दरबार में हाजिरी लगाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन दाखिल करने से पहले डॉ. सुभाष चंद्रा ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राजस्थान भाजपा के अन्य विधायकों से मुलाकात की.

Also Read:

डॉ. सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दर्ज किया. हालांकि, उन्हें भाजपा का समर्थन हासिल है. नामांकन के लिए डॉ. चंद्रा सोमवार रात जयपुर पहुंचे और आगे की रणनीति पर भाजपा नेताओं से बातचीत की. ज्ञात हो कि डॉ. चंद्रा इस समय हरियाणा से राज्यसभा सांसद हैं और जल्द ही उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. भाजपा ने राजस्थान से अपने पहले प्रत्याशी के तौर पर 6 बार के विधायक घनश्याम तिवारी को राज्यसभा के चुनाव में उतारा है.

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव उत्तर प्रदेश से होना है. उत्तर प्रदेश कोटे से राज्यसभा की 11 सीटें खाली हैं. उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और हरियाणा में भी राज्यसभा की सीटें खाली हुई हैं, जिनके लिए चुनाव होना है.

राज्यसभा के लिए भाजपा की लिस्ट में मुख्तार अब्बास नकवी जैसे बड़े नेता का नाम नहीं होने से हर कोई हैरान है. बता दें कि संसद के उच्च सदन के लिए 10 जून को मतदान होगा. भाजपा अब तक राज्यसभा चुनाव के लिए तीन लिस्ट में 22 उम्मदीवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

चुनाव आयोग ने 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और आज यानी मंगलवार 31 मई को नामांकन की अंतिम तारीख थी. नामांकन करवा चुके उम्मीदवार यदि चाहें तो 3 जून तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. वोटों की गिनती भी 10 जून को ही होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें