
Earth Hour 2022: दुनियाभर के करीब 200 देशों ने लिया हिस्सा, भारत में भी इंडिया गेट की लाइटों को मंद किया गया
पूरी दुनिया में अर्थ ऑवर मनाया गया. भारत भी इस मुहिम में पीछे नहीं है. यहां राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट की लाइटों को मंद किया गया. देश में और भी कई जगह लोगों ने इस मुहिम में भाग लिया..

Earth Hour 2022: पूरी दुनिया की तरह भारत ने भी शनिवार को अर्थ ऑवर मनाया गया. रात 8:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक लोगों ने गैर जरूरी बिजली यंत्रों को बंद रखा. बता दें कि हर साल पूरी दुनिया में एक दिन, एक घंटे के लिए अर्थ ऑवर मनाया जाता है. जब लोग सभी गैर जरूरी बिजली यंत्रों को बंद कर देते हैं. इसमें घर समेत उन सभी लाइटों को भी बंद करना शामिल है, जिनके बिना काम चलाया जा सकता है. दिल्ली में अर्थ ऑवर के दौरान इंडिया गेट पर लाइटों को कम कर दिया गया. मालूम हो कि हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को अर्थ ऑवर मनाया जाता है. इस साल अर्थ ऑवर की थीम है- “Shape Our Future”.
Also Read:
- इंडिया गेट-कर्तव्य पथ के आसपास फैलाई गंदगी तो कटेगा चालान, एनडीएमसी ने चलाया अभियान
- दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा: 107 दिनों में तीन हजार KM चलकर राजधानी पहुंचे राहुल गांधी, सोनिया-प्रियंका भी हैं साथ
- अब राष्ट्रपति भवन जानें के लिए खास होने की जरूरत नहीं, आम लोग भी घूम सकेंगे यहाँ, Video में जानें टिकट बुकिंग और टाइमिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स | Watch
#WATCH | India Gate dims the light to mark the #EarthHour2022 in Delhi
People around the world switch off lights in support of nature & the planet on 26 March 2022, between 8:30pm-9:30pm. pic.twitter.com/wtYoF7RI9E — ANI (@ANI) March 26, 2022
सिडनी से हुई शुरुआत
अर्थ ऑवर की शुरुआत सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से साल 2007 से शुरू हुई. शुरुआत में यह वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के लिए एक इवेंट के तौर पर मनाया गया था. बाद में अगले साल से इस मुहिम में दुनियाभर के 25 देश जुड़ गए. इस साल तक आते-आते करीब 200 देश अर्थ ऑवर की मुहिम में शामिल हो गए हैं. पर्यावरण को बचाने और ऊर्जा की खपत को कम करने के तौर पर अर्थ ऑवर की मुहिम में हर साल देश जुड़ते जा रहे हैं.
#WATCH | Rashtrapati Bhavan in the national capital observes #EarthHour2022
People around the world switch off lights in support of nature & the planet on Saturday, 26 March 2022, between 8:30pm-9:30pm. pic.twitter.com/BfXEwZOAXi — ANI (@ANI) March 26, 2022
कई देशों में शुरुआत तो कई में इतंजार
दुनियाभर में इस वक्त कई देशों में अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है. वहीं, दुनिया के बहुत से देश ऐसे भी हैं, जहां अभी तक रात के 8:30 नहीं बजे हैं. उन्हें बेसब्री से अर्थ ऑवर का इंतजार है. फिलहाल, भारतीय समयानुसार अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है. भारत में इसकी शुरुआत साल 2009 से हुई थी. जब भारत के 58 शहरों ने इस मुहिम में साथ दिया. आने वाले दिनों में भारत के स्कूल, कॉलेजों तक भी इस मुहिम को फैलाने की योजना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें