Top Recommended Stories

Earth Hour 2022: दुनियाभर के करीब 200 देशों ने लिया हिस्सा, भारत में भी इंडिया गेट की लाइटों को मंद किया गया

पूरी दुनिया में अर्थ ऑवर मनाया गया. भारत भी इस मुहिम में पीछे नहीं है. यहां राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट की लाइटों को मंद किया गया. देश में और भी कई जगह लोगों ने इस मुहिम में भाग लिया..

Updated: March 26, 2022 9:58 PM IST

By Vikas Jangra

Earth Hour 2022: दुनियाभर के करीब 200 देशों ने लिया हिस्सा, भारत में भी इंडिया गेट की लाइटों को मंद किया गया

Earth Hour 2022: पूरी दुनिया की तरह भारत ने भी शनिवार को अर्थ ऑवर मनाया गया. रात 8:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक लोगों ने गैर जरूरी बिजली यंत्रों को बंद रखा. बता दें कि हर साल पूरी दुनिया में एक दिन, एक घंटे के लिए अर्थ ऑवर मनाया जाता है. जब लोग सभी गैर जरूरी बिजली यंत्रों को बंद कर देते हैं. इसमें घर समेत उन सभी लाइटों को भी बंद करना शामिल है, जिनके बिना काम चलाया जा सकता है. दिल्ली में अर्थ ऑवर के दौरान इंडिया गेट पर लाइटों को कम कर दिया गया. मालूम हो कि हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को अर्थ ऑवर मनाया जाता है. इस साल अर्थ ऑवर की थीम है- “Shape Our Future”.

Also Read:

सिडनी से हुई शुरुआत

अर्थ ऑवर की शुरुआत सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से साल 2007 से शुरू हुई. शुरुआत में यह वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के लिए एक इवेंट के तौर पर मनाया गया था. बाद में अगले साल से इस मुहिम में दुनियाभर के 25 देश जुड़ गए. इस साल तक आते-आते करीब 200 देश अर्थ ऑवर की मुहिम में शामिल हो गए हैं. पर्यावरण को बचाने और ऊर्जा की खपत को कम करने के तौर पर अर्थ ऑवर की मुहिम में हर साल देश जुड़ते जा रहे हैं.

कई देशों में शुरुआत तो कई में इतंजार

दुनियाभर में इस वक्त कई देशों में अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है. वहीं, दुनिया के बहुत से देश ऐसे भी हैं, जहां अभी तक रात के 8:30 नहीं बजे हैं. उन्हें बेसब्री से अर्थ ऑवर का इंतजार है. फिलहाल, भारतीय समयानुसार अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है. भारत में इसकी शुरुआत साल 2009 से हुई थी. जब भारत के 58 शहरों ने इस मुहिम में साथ दिया. आने वाले दिनों में भारत के स्कूल, कॉलेजों तक भी इस मुहिम को फैलाने की योजना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें