
Earthquake in Ladakh: लद्दाख में सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3
Earthquake in Ladakh: लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के कारण धरती हिलने लगी. नेशनल सेंटर सिस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Earthquake in Ladakh: लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के कारण धरती हिलने लगी. नेशनल सेंटर सिस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र करगिल से करीब 150 किमी दूर, धरती के 10 km नीचे था. राहत की बात ये है कि इस भूकंप के कारण किसी भी तरह की जान माल के हानि नहीं हुई है.
Also Read:
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 22-02-2022, 08:35:26 IST, Lat: 35.74 & Long: 75.32, Depth: 10 Km ,Location: 151km NNW of Kargil, Laddakh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/xEvcbapmkC@ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/neZ6U4sk1U
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 22, 2022
चार दिनों पहले राजस्थान में आया था भूकंप
राजस्थान के सीकर जिले में 18 फरवरी की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई थी. इसका केंद्र सीकर के देवगढ़ में, पांच किलोमीटर की गहराई पर था.
17 फरवरी को कटरा में हिली थी धरती
जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में 17 फरवरी को तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किए गए थे. इसका केंद्र कटरा में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और यह सुबह तीन बजकर दो मिनट पर आया था. भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप आने पर क्या करें
भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें. इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है. धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है.
आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे षरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं. अगर घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें. तथापि बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें. यदि किसी चलते वाहन में हों तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें और गाड़ी में रुके रहें. बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के पास अथवा नीचे रुकने से बचें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें