
जम्मू कश्मीर में क्रिकेट घोटाला, ईडी ने पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले में चंडीगढ़ स्थित ईडी कार्यालय में हुए सवाल-जवाब

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से राज्य क्रिकेट संघ में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में बुधवार को पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता देें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मामले को राज्य पुलिस से 2015 में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के आदेश पर अपने हाथ में लिया था. अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला इससे पहले कोई भी गलत काम करने से इनकार कर चुके हैं.
Also Read:
- जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने एक दर्जन दलों के साथ बैठक की, जल्द चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से मिलने का फैसला किया
- Delhi Liquor Policy Scam Case: कोर्ट ने सांसद के बेटे को ED की 10 दिन की हिरासत में भेजा
- To save hard earned money from online frauds: ऑनलाइन धोखाधड़ी से अपनी गाढ़ी कमाई को कैसे बचाएं?
Former CM of J&K and National Conference leader Farooq Abdullah leaves from Enforcement Directorate office, in Chandigarh. He was being questioned in connection with Jammu & Kashmir Cricket Association (JKCA) irregularity scam case. pic.twitter.com/Xfi8K7k9ni
— ANI (@ANI) July 31, 2019
ईडी ने बताया कि अब्दुल्ला केंद्रीय एजेंसी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचे और धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी और आरोपपत्र को ध्यान में रखते हुए दर्ज किया था. अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र गत वर्ष जुलाई में दायर किया गया था. आरोपपत्र उस अनुदान से 43 करोड़ रुपए के गबन के लिए दायर किया गया था, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 2002..2011 के बीच जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए दिया गया था.
सीबीआई ने अब्दुल्ला के अलावा जेकेसीए के तत्कालीन जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसन अहमद मिर्जा और जम्मू कश्मीर बैंक के अधिकारी बशीर अहमद मिसगर के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और आपराधिक अमानत में खयानत के लिए रनबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें