Top Recommended Stories

आंध्र प्रदेश में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटी, 40 वर्षीय शख्स की मौत, पत्नी व बच्चों की हालत गंभीर

Electric Vehicle Battery Blast: तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश में ईवी से संबंधित बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने से एक 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. वहीं पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Published: April 24, 2022 8:30 AM IST

By Avinash Rai

Audi, Mercedes, BMW, Tata, Mahindra and Odysse, Electric Vehicles Exposition 2022, Greater Noida, Auto sector India, Auto-technology India
Electric Vehicles exposition EV India 2022 begins at Greater Noida today.

Electric Vehicle Battery Blast: आंध्रप्रदेश में चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक वेहिकल की बैट्री में धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. विजयवाड़ा शहर में शनिवार की सुबह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने से बेडरूम में आग लग गई. इस ब्लास्ट में 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. धमाके में दो बच्चे भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्चों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है.

Also Read:

एक दिन पहले खरीदी थी ईवी

मृतक व्यक्ति का नाम के शिवकुमार है. शिवकुमार ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. सूर्यरावपेट के पुलिस निरीक्षक वी जानकी रमैया ने इस मामले पर कहा कि वाहन की अलग करने योग्य बैटरी शुक्रवार की रात उनके बेडरूम में चार्ज होती रही और अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के समय सभी लोग सो रहे थे. विस्फोट के कारण घर में मामूली आग लगी जिससे घर का कुछ सामान जलकर खाक हो गई. आग लगने का बाद जब चीख-पुकार मची तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते वक्त शिवकुमार की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इलाज के लिए उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस इंस्पेक्टर की मानें तो अबतक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकलकर्मियों ने भी कारण का पता लगाने के लिए घटनास्थल का दौरा किया है. वहीं इंस्पेक्टर ने कहा है कि हमने ईवी कंपनी से यह जांचने के लिए बात भी की है कि क्या बैटरी विस्फोट का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

तेलंगाना में भी हुआ ऐसा

तीन दिन पहले आंध्रप्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला. यहां निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बता दें कि इससे पहले देश के कई राज्यों में ईवी से जुड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिली है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.