
Uttarakhand News: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस से निष्कासित पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, टिहरी से चुनाव लड़ने की अटकलें
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. भाजपा में रहे कई नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, जबकि कई पूर्व कांग्रेसी अब भाजपा का झंडा उठा चुके हैं. ऐसे नेताओं में नया नाम उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के तहत मतदान होना है. इससे पहले नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. भाजपा (BJP) में रहे कई नेता कांग्रेस (Congress) का दामन थाम चुके हैं, जबकि कई पूर्व कांग्रेसी अब भाजपा का झंडा उठा चुके हैं. ऐसे नेताओं में नया नाम उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय (Kishor Upadhyay) का है. किशोर उपाध्याय ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. कुछ ही समय पहले उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था.
Also Read:
भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahalad Joshi) तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी देहरादून (Dehradun) में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी ने अभी तक टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है और अटकलें हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी किशोर उपाध्याय को टिहरी से चुनावी समर में उतार सकती है.
इससे पहले कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. हाल ही में किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया गया था.
किशोर उपाध्याय कुछ सप्ताह पहले तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनी कांग्रेस समन्वय समिति के प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे और वह राज्य कांग्रेस कोर कमेटी तथा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे. ज्ञात हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
(इनपुट – पीटीआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें