राज्यसभा में पहली की जगह अब आखिरी पंक्ति में बैठेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जानें क्या है वजह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अब राज्यसभा (Rajya Sabha) की पहली पंक्ति की जगह अंतिम की एक सीट पर बैठेंगे.

Published: February 2, 2023 9:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

राज्यसभा में पहली की जगह अब आखिरी पंक्ति में बैठेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जानें क्या है वजह
Dr. Manmohan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अब राज्यसभा (Rajya Sabha) की पहली पंक्ति की जगह अंतिम की एक सीट पर बैठेंगे. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कदम व्हीलचेयर के जरिये मनमोहन सिंह (90) की उच्च सदन में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह अब पार्टी द्वारा उन्हें फिर से आवंटित किए जाने के बाद पहली पंक्ति की सीटों पर बैठेंगे. कांग्रेस ने इस सत्र में सीटों का पुनर्आवंटन किया है.

Also Read:

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को उनकी सुविधा के लिए अंतिम पंक्ति की सीट आवंटित की गई है, क्योंकि वह अब व्हीलचेयर पर हैं. सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सदन के उपसभापति हरिवंश की बगल में पहली पंक्ति में अपनी सीट पर बने रहेंगे.

विपक्ष की ओर से पहली पंक्ति में रहने वाले अन्य नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (जद-एस), संजय सिंह (आप), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), डेरेक ओ ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), के केशव राव (बीआरएस) और तिरुचि शिवा (द्रमुक) शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने अंतिम पंक्तियों में बैठने की व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए हैं, जबकि पहली पंक्ति में बैठने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है.

(इनपुट: भाषा) 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2023 9:47 PM IST