
VIDEO: Delhi-UP Border में किसान बैरियर तोड़ने की कर रहे कोशिश, पुलिस को करना पड़ रही मशक्कत
Farmers protest Latest news किसान 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के समर्थन में किसान गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर पहुंचे हैं

Farmers protest continue at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border News: उत्तर प्रदेश के किसानों ने सुरक्षा के तमाम इंतजामों को धता बताकर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश करते हुए नजर आए. वहीं, पुलिस इन्हें रोकने के लिए भरपूर मशक्कत करते हुए नजर आई. इसका वीडियो सामने आया है. ये किसान ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के समर्थन में किसान गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर पहुंचे हैं.
Also Read:
सुरक्षा तैनाती के बीच गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर किसानों ने अपना विरोध जारी रखा. गाजीपुर, दिल्ली में बैरिकेड्स के माध्यम से तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों इस वीडियो में दिख रहा है कि अंधेरा हो जाने के बावजूद भी किसान दिल्ली की सीमा में घुसने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH Delhi: Farmers continue their protest at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border against the farm laws amid security deployment.
Visuals of farmers trying to break through the barricades at Ghazipur, Delhi pic.twitter.com/dMunJhmDdg — ANI (@ANI) November 29, 2020
एक किसान ने कहा, “हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में गारंटी चाहते हैं. हम अन्य किसान समूहों के साथ चर्चा करने जा रहे हैं और फिर आगे की योजनाओं पर निर्णय लेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें