Top Recommended Stories

Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली सरकार ने उपलब्ध करवाए पानी, मंच पर पहुंचे जयंत चौधरी

Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन एक बार फिर जोश से भर गया है.

Published: January 29, 2021 10:17 AM IST

By Santosh Singh

Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली सरकार ने उपलब्ध करवाए पानी, मंच पर पहुंचे जयंत चौधरी
धरना स्थल पर उमड़ा जनसैलाब.

Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन एक बार फिर जोश से भर गया है. बीती रात चले ड्रामे के बाद वहां पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय लोक दल ने इस आंदोलन का खुलेआम समर्थन कर इसमें जान फूंक दी है. रालोद के नेता जयंत चौधरी खुद मंच पर पहुंच गए है.

Also Read:

इस बीच स्थल पर दिल्ली सरकार ने पानी की व्यवस्था करवा दी है. बीती रात आंदोलन खत्म करवाने को लेकर चले ड्रामे के बीच किसान नेता राकेश टिकैत के अनुरोध पर दिल्ली सरकार ने वहां पानी की व्यवस्था करवाई है.

गौरतलब है कि बोर्डर के यूपी वाले इलाके से गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने आंदोलन खत्म करने का आदेश दिया था. इसके बाद वहां पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई थी, लेकिन रात में ही आंदोलन का रुख बदल गया. किसान नेता राकेश टिकैत के एक भावुक अपील पर फिर से बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर जुटने लगे.


इसके बाद रात में ही राकेश टिकैत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात कर आंदोलन स्थल पर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसके बाद रात में ही वहां दिल्ली सरकार ने तुरंत पानी का इंतजाम करवा दिया.

इस बारे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने टि्वट कर जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद आंदोलन स्थल पर जा रहे हैं. वह वहां इंतजामों का जायजा लेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 10:17 AM IST