
Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली सरकार ने उपलब्ध करवाए पानी, मंच पर पहुंचे जयंत चौधरी
Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन एक बार फिर जोश से भर गया है.

Farmers Protest At Ghazipur Border Live: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन एक बार फिर जोश से भर गया है. बीती रात चले ड्रामे के बाद वहां पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय लोक दल ने इस आंदोलन का खुलेआम समर्थन कर इसमें जान फूंक दी है. रालोद के नेता जयंत चौधरी खुद मंच पर पहुंच गए है.
Also Read:
इस बीच स्थल पर दिल्ली सरकार ने पानी की व्यवस्था करवा दी है. बीती रात आंदोलन खत्म करवाने को लेकर चले ड्रामे के बीच किसान नेता राकेश टिकैत के अनुरोध पर दिल्ली सरकार ने वहां पानी की व्यवस्था करवाई है.
A huge crowd of people gathered at Ghazipur border where the farmers’ protest against the three #FarmLaws is going on. RLD leader Jayant Chaudhary has arrived at the site to meet BKU spokesperson Rakesh Tikait and other farmers. pic.twitter.com/JY21hN232d
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021
गौरतलब है कि बोर्डर के यूपी वाले इलाके से गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने आंदोलन खत्म करने का आदेश दिया था. इसके बाद वहां पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई थी, लेकिन रात में ही आंदोलन का रुख बदल गया. किसान नेता राकेश टिकैत के एक भावुक अपील पर फिर से बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर जुटने लगे.
A huge crowd of people gathered at Ghazipur border where the farmers’ protest against the three #FarmLaws is going on. RLD leader Jayant Chaudhary has arrived at the site to meet BKU spokesperson Rakesh Tikait and other farmers. pic.twitter.com/JY21hN232d
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021
इसके बाद रात में ही राकेश टिकैत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात कर आंदोलन स्थल पर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसके बाद रात में ही वहां दिल्ली सरकार ने तुरंत पानी का इंतजाम करवा दिया.
इस बारे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने टि्वट कर जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद आंदोलन स्थल पर जा रहे हैं. वह वहां इंतजामों का जायजा लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें