Top Recommended Stories

किसान आंदोलन में जाटों के आने से BJP की बढ़ी परेशानी, खुलकर करते हैं ये भाजपा का समर्थन

गाजीपुर बॉर्डर की तरफ किसान आंदोलन और राकेश टिकैत के समर्थन में बढ़ रहे हैं. ऐसे में जाटों का इस आंदोलन में कूदना और दिल्ली की तरफ बढ़ना भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Published: January 30, 2021 9:00 AM IST

By Avinash Rai

Nationwide ail Roko News:
Nationwide ail Roko News:

नई दिल्ली: शुक्रवार के दिन मुजफ्फरनगर में जाट महापंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में किसान आंदोलन को समर्थन देने को लेकर फैसला लिया गया. इस पंचायत में 10,000 से अधिक किसान पहुंचे थे. इस महापंचायत में हरियाणा के जाट किसान भी शामिल हुए. बता दें कि ये किसान अब गाजीपुर बॉर्डर की तरफ किसान आंदोलन और राकेश टिकैत के समर्थन में बढ़ रहे हैं. ऐसे में जाटों का इस आंदोलन में कूदना और दिल्ली की तरफ बढ़ना भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Also Read:

बता दें कि किसान आंदोलन जो कि कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा था वह अचानक ही राकेश टिकैत के आंसुओं के निकलने के बाद अचानक बेहत मजबूत हो चला है. भाजपा के लिए यह चिंता की बात हो सकती है क्योंकि जाटों का इस आंदोलन में कूदना राजनीतिक नुकसान का सबक बन सकता है. बता दें कि जाट समुदाय हरियाणा हो या पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा का इन क्षेत्रों में खुलकर समर्थन करती है.

बता दें किसान आंदोलन को 2 महीने से अधिक समय हो चुका है लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. हालांकि 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन के नाम पर जो किया गया उसके बाद ऐसा लगा मानों किसान आंदोलन अब समाप्त होने वाली है. लेकिन 28 तारीख की रात यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और RAF के जवानों को गाजीपुर बॉर्डर खाली कराने के लिए भेजा गया लेकिन मामला यहीं पलट गया.

क्योंकि राकेश टिकैत का एक रोता हुआ वीडियो अचानक तेजी से वायरल होने लगा जिसके बाद जो किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन का साथ छोड़कर चले गए थे वे भी वापस आने लगे और इसी बाबत मुजफ्फरनगर जिले में महापंचायत का आयोजन किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2021 9:00 AM IST