Top Recommended Stories

सरकार से नाराज किसान आज मनाएंगे विश्वासघात दिवस, BKU के राकेश टिकैत ने केंद्र को घेरा

Betrayal Day: एक तरफ किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को संसद के भीतर घेरने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ नाराज किसान आज सरकार के खिलाफ देशभर में विश्वासघात दिवस मनाएंगे.

Updated: January 31, 2022 10:12 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

सरकार से नाराज किसान आज मनाएंगे विश्वासघात दिवस, BKU के राकेश टिकैत ने केंद्र को घेरा
क्या फिर होगा किसान आंदोलन?

Betrayal Day: एक तरफ किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को संसद के भीतर घेरने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ नाराज किसान आज सरकार के खिलाफ देशभर में विश्वासघात दिवस मनाएंगे. केंद्र पर किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सोमवार को कृषि मुद्दों पर देश भर में ‘‘विश्वासघात दिवस’’ मनाया जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी कर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है. किसानों के साथ हुए इस विश्वासघात से यह स्पष्ट है कि देश का किसान एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें.

Also Read:


BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रविवार को दावा किया कि नौ दिसंबर को सरकार द्वारा किए गए वादों के एक पत्र के आधार पर दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन को वापस ले लिया गया था, लेकिन वादे अधूरे रह गए. टिकैत ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को देशव्यापी ‘‘विश्वासघात दिवस’’ मनाया जाएगा. सरकार के नौ दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की मुख्य मांगों को लेकर नवंबर 2020 में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर एक साल से अधिक समय तक सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दिसंबर में दिल्ली की सीमाओं को खाली कर दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 8:52 AM IST

Updated Date: January 31, 2022 10:12 AM IST