Top Recommended Stories

Farmers' tractor rally live updates: बेकाबू हुए किसान, कई इलाकों में हिंसा, ITO पर भिड़ंत, लाल किला पहुंचे प्रदर्शनकारी

Farmers' tractor rally live updates: किसानों की टैक्टर रैली बेकाबू हो गई है. कुछ किसान संगठन टैक्टर रैली के लिए निर्धारित रूट से अलग बैरिकेट तोड़ते हुए मध्य दिल्ली में घुसने में कामयाब हो गए हैं.

Published: January 26, 2021 2:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Santosh Singh

Farmers' tractor rally live updates: बेकाबू हुए किसान, कई इलाकों में हिंसा, ITO पर भिड़ंत, लाल किला पहुंचे प्रदर्शनकारी

Farmers’ tractor rally live updates: किसानों की टैक्टर रैली बेकाबू हो गई है. कुछ किसान संगठन टैक्टर रैली के लिए निर्धारित रूट से अलग बैरिकेट तोड़ते हुए मध्य दिल्ली में घुसने में कामयाब हो गए हैं. दिल्ली के सबसे प्रमुख चौराहे आईटीओर बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. कुछ किसान नेता अपनी टैक्टर्स के साथ लाल किला भी पहुंच गए हैं. किसान आईटीओ से लुटियन दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत हुई. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के अक्षरधाम के पास भी किसानों और पुलिस के साथ भिड़ंत हुई.

Also Read:

किसानों ने तय समय से पहले विभिन्न सीमा बिंदुओं से अपनी ट्रैक्टर परेड शुरू की. किसान अनुमति नहीं मिलने के बावजूद मध्य दिल्ली के आईटीओ पहुंच गए.


प्रदर्शनकारी हाथ में डंडे लेकर पुलिस कर्मियों को दौड़ाते हुए दिखे. पुलिस ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया.

उधर राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों के बाद मध्य एवं उत्तर दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए.

पुलिस ने किसान समूहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया. सीमा पर कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़ दिए. राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के लिए जो मार्ग पूर्व में निर्धारित किया गया था उन्होंने उसका अनुसरण नहीं किया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर सूचित किया कि मेट्रो स्टेशनों के द्वार अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वार बंद हैं. समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस स्टेशनों के प्रवेश/निकास द्वार भी बंद हैं.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 2:01 PM IST