Top Recommended Stories

सभी यात्री और स्कूल बसों में Fire Alarm और फायर प्रोटेक्‍शन सिस्टम लगाना जरूरीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लंबी दूरी वाली यात्री बसों और स्कूल बसों में फायर अलार्म (Fire Alarm System) और सप्रेशन सिस्टम (Fire Protection System) लगाना जरूरी कर दिया

Published: January 29, 2022 7:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Road Transport and Highways Ministry, Passenger bus, school bus, fire alarm,
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) ने लंबी दूरी वाली यात्री बसों और स्कूल बसों में फायर अलार्म (Fire Alarm System) और सप्रेशन सिस्टम (Fire Protection System) लगाना जरूरी कर दिया है. मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, लंबी दूरी तय करने के लिए बनाई गई एवं संचालित की जा रहीं यात्री बसों और स्कूल बसों के उस हिस्से में आग लगने से बचाव का सिस्टम लगाना होगा जहां पर लोग बैठते हैं. इसके लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Also Read:

अभी तक वाहनों के इंजन वाले हिस्से से निकलने वाली आग की पहचान करने, अलार्म बजने और सप्रेशन सिस्टम की ही व्यवस्था लागू रही है। वाहन उद्योग मानक 135 के अनुसार इंजन में आग लगने की स्थिति में यह सिस्टम सतर्क कर देता है.

सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा, ”टाइप-3 बसों एवं स्कूल बसों के भीतर सवारियों के बैठने वाले हिस्से में फायर अलार्म सिस्टम लगाने की व्यवस्था लागू की गई है.” टाइप-3 बसें लंबी दूरी तय करने के लिए डिजाइन की जाती हैं.

बसों में आग लगने की घटनाओं के बारे में हुए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसे हादसों के समय बसों के भीतर बैठे यात्री अक्सर अधिक तापमान और धुएं की वजह से हताहत होते हैं.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अगर सवारियों के बैठने वाले हिस्से में ही आग की चेतावनी देने वाली प्रणाली लगी हो तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है. चेतावनी मिलने के बाद सवारियों को बस से फौरन निकलने का वक्त मिल जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.