Top Recommended Stories

नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस में आग लगी, तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई

भारत सरकार के चलार्थ पत्र मुद्रणालय (करेंसी नोट प्रेस) परिसर में भीषण आग लग गई.

Updated: March 31, 2022 8:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Fire at Sadar Bazaar in Delhi
Police said 3 fire tenders have rushed to the spot to bring the flame under control in Delhi.

नासिक (महाराष्ट्र): शहर में स्थित भारत सरकार के चलार्थ पत्र मुद्रणालय (करेंसी नोट प्रेस) परिसर में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया और मुद्रणालय भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, और ना हीं कोई हताहत हुआ है. उन्होंने बताया कि नेहरू नगर इलाके में स्थित मुद्रणालय परिसर में रखे कबाड़ में दोपहर में आग लगी.

Also Read:

अधिकारी ने बताया कि कबाड़ में स्याही के कंटेनर रखे थे और आसपास खूब घास थी. उन्होंने बताया, ‘‘हमें दोपहर करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली. मुद्रणालय की दो दमकल गाड़ियों सहित कुल आठ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.’’ उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था और अब जगह को ठंडा करने का काम चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.

चलार्थ पत्र मुद्रणालय (सीएनपी) सन 2006 में निगमीकरण के दौरान भारत प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम (एसपीएमसीआईएल) की एक इकाई बन गई. इसके पास ही एसपीएमसीआईएल की एक अन्य इकाई भारत प्रतिभूति मुद्रणालय (आईएसपी) स्थित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.