
दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग; देखें VIDEO
Fire At Railway godown in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दोपहर में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

Fire At Railway godown in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दोपहर में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 4.25 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद 14 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘स्थिति अब नियंत्रण में है.’
Also Read:
शुरू में दमकल विभाग ने 2 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया, सात और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और फिर सात और गाड़िया को भेजा गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुल 16 मशीनें आग पर काबू पा रही हैं.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in Railway godown at sabzi mandi, near Pratap Nagar Metro Station. A total of 14 fire tenders rushed to the site. Fire has been brought under control: Delhi Fire Service
(Video source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/QIG2f0rV8T — ANI (@ANI) April 24, 2022
प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के अनुसार, गोदाम से काले धुएं के गुबार के साथ बड़े पैमाने पर आग निकलती देखी जा सकती है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है. अधिकारी ने कहा, ‘यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी.’
(इनपुट: IANS)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें