Top Recommended Stories

दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग; देखें VIDEO

Fire At Railway godown in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दोपहर में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

Published: April 24, 2022 11:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Delhi, delhi fire, delhi news, Pratap Nagar Metro Station, delhi railway godown fire
A video shared by news agency ANI showed black smoke billowing out of the godown at the sabji mandi near the Pratap Nagar Metro Station. (Photo: Video Grab/ANI)

Fire At Railway godown in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दोपहर में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 4.25 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद 14 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘स्थिति अब नियंत्रण में है.’

Also Read:

शुरू में दमकल विभाग ने 2 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया, सात और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और फिर सात और गाड़िया को भेजा गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुल 16 मशीनें आग पर काबू पा रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के अनुसार, गोदाम से काले धुएं के गुबार के साथ बड़े पैमाने पर आग निकलती देखी जा सकती है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है. अधिकारी ने कहा, ‘यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी.’

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 11:00 PM IST