Top Recommended Stories

मंकीपॉक्स से देश में पहली मौत, UAE से केरल लौटे 22 साल के युवा की गई जान

ये युवा संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था. उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई.

Updated: July 31, 2022 9:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

With this, Kerala has confirmed the fifth case of monkeypox in the state.
India has reported nine cases of monkeypox; five from Kerala and four, including a 31-year-old woman from Nigeria who tested positive on Wednesday, from Delhi.

India’s first death from Monkeypox: देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत हुई है. केरल में मंकीपॉक्स के मरीज की मौत हुई है. इससे खलबली मच गई है. 22 साल के युवा में मंकीपॉक्स के लक्षण थे, बाद में उसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी. युवा हाल ही में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से लौटा था. युवा मरीज की त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई. बताया जा रहा है कि युवा को अन्य किसी भी तरह की बीमारी या परेशानी नहीं थी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 22 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण थे. ये युवा हाल में यूएई से लौटा था और एक दिन पहले उसकी मृत्यु हो गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई और बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी. जॉर्ज ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि 21 जुलाई को यूएई से आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराने में देरी क्यों की गई.

Also Read:

स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा- ‘‘मंकीपॉक्स का यह खास प्रकार कोविड-19 जैसा उच्च स्तर का संक्रामक नहीं है लेकिन यह फैलता है. तुलनात्मक रूप से, मंकीपॉक्स के इस प्रकार से मृत्यु होने की दर कम है. उन्होंने कहा कि चूंकि मंकीपॉक्स का यह प्रकार फैलता है, इसलिए इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य देशों से बीमारी के विशेष प्रकार के बारे में कोई अध्ययन उपलब्ध नहीं है जहां इस बीमारी का पता चला है और इसलिए केरल इस पर अध्ययन कर रहा है.

बता दें कि इस मौत ने केरल और देश में टेंशन बढ़ा दी है. केरल में पहले ही हाईअलर्ट है. देश के कई राज्यों में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी मंकीपॉक्स को वैश्विक आपातकाल घोषित किया हुआ है. इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर इस वायरस को लेकर आगाह किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.