
Kerala New Name: केरल का बदलने वाला है नाम, जानें अब क्या कहलाएगा; राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
India’s first death from Monkeypox: देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत हुई है. केरल में मंकीपॉक्स के मरीज की मौत हुई है. इससे खलबली मच गई है. 22 साल के युवा में मंकीपॉक्स के लक्षण थे, बाद में उसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी. युवा हाल ही में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से लौटा था. युवा मरीज की त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई. बताया जा रहा है कि युवा को अन्य किसी भी तरह की बीमारी या परेशानी नहीं थी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 22 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण थे. ये युवा हाल में यूएई से लौटा था और एक दिन पहले उसकी मृत्यु हो गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई और बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी. जॉर्ज ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि 21 जुलाई को यूएई से आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराने में देरी क्यों की गई.
Kerala New Name: केरल का बदलने वाला है नाम, जानें अब क्या कहलाएगा; राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
खुल गई किस्मत, कचरा बीनने वाली 11 महिलाओं ने 250 रुपये मिलाकर खरीदा लॉटरी टिकट, लग गया 10 करोड़ का जैकपॉट | PHOTOS
तिरुवनंतपुरम से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट वापस लौटी, शाम में दूसरी फ्लाइट से सभी 174 यात्री भेजे गए
स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा- ‘‘मंकीपॉक्स का यह खास प्रकार कोविड-19 जैसा उच्च स्तर का संक्रामक नहीं है लेकिन यह फैलता है. तुलनात्मक रूप से, मंकीपॉक्स के इस प्रकार से मृत्यु होने की दर कम है. उन्होंने कहा कि चूंकि मंकीपॉक्स का यह प्रकार फैलता है, इसलिए इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य देशों से बीमारी के विशेष प्रकार के बारे में कोई अध्ययन उपलब्ध नहीं है जहां इस बीमारी का पता चला है और इसलिए केरल इस पर अध्ययन कर रहा है.
A high-level inquiry will be conducted into the death of a person with symptoms of monkeypox in Chavakkad Kuranjiyur. The result of the test conducted in a foreign country was positive. He sought treatment in Thrissur: Kerala Health Minister Veena George pic.twitter.com/AL7tOU3Tsa
— ANI (@ANI) July 31, 2022
बता दें कि इस मौत ने केरल और देश में टेंशन बढ़ा दी है. केरल में पहले ही हाईअलर्ट है. देश के कई राज्यों में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी मंकीपॉक्स को वैश्विक आपातकाल घोषित किया हुआ है. इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर इस वायरस को लेकर आगाह किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates